राजधानी भोपाल में कोरोना मरीजों का ग्राफ गिरा, मिले 127 नए मरीज

भोपाल कोरोना अपडेट: प्रदेश की राजधानी में कोरोना के नए केसों का ग्राफ गिरने लगा है, भोपाल में कोरोना के 127 नए पॉजिटिव मरीज मिले हैं।
भोपाल कोरोना अपडेट
भोपाल कोरोना अपडेटSyed Dabeer Hussain - RE

भोपाल, मध्यप्रदेश। प्रदेश की राजधानी भोपाल में कोरोना मरीजों के ग्राफ में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है, भोपाल में जहां कोरोना संक्रमण की रफ्तार पर ब्रेक लग रहा है वहीं पॉजिटिविटी रेट गिरने का सिलसिला जारी है, इसके अलावा कोरोना मरीजों के ठीक होने की दर में भी बढ़ोतरी हो रही है। बता दें कि अब मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में अन्य दिनों के मुकाबले कोरोना की रफ्तार में कमी आई है।

भोपाल में मिले 127 नए कोरोना मरीज :

प्रदेश की राजधानी भोपाल में कोरोना के नए केसो का ग्राफ गिरने लगा है, भोपाल में कोरोना संक्रमित मरीजों के ठीक होने की संख्या तेेजी से बढ़ रही है, राजधानी भोपाल में जहां रोजाना 200 के पार नए मरीज मिल रहे थे, वहीं भोपाल में कोविड-19 संक्रमण की रफ्तार में राहत मिली है। मिली जानकारी के मुताबिक भोपाल में कोरोना के 127 नए पॉजिटिव मरीज मिले हैं।

जानिए भोपाल की पूरी स्थिति...

भोपाल में अब तक कुल मिलाकर कोरोना मरीजों की संख्या 39728 हो गई है। वहीं राजधानी में इस बीमारी से मरने वालों की संख्या अब तक 583 तक पहुंच गई है। शहर में कोरोना से ठीक होने वाले व्यक्तियों की संख्या भी 37196 पर पहुंच गई है।

भोपाल कोरोना अपडेट

नए मरीज मिले-127
कुल मरीज हुए-39728
नई मौत-2
कुल मौत - 583
ठीक हुए -174
कुल ठीक हुए -37196
अब तक हुई कुल जांच -501858
कुल एक्टिव केस-1949

आपको बताते चलें कि कोरोना नियंत्रण व रोकथाम के लिए सरकार ने हरसंभव प्रयास किए हैं, कल ही प्रदेश की राजधानी भोपाल में प्रोटोकॉल के अनुसार कोरोना वैक्सीनेशन का ड्राय रन किया गया। एक ओर जहां चयनित लोगों ने उत्साह के साथ भाग लिया वहीं ड्राय रन टीकाकरण सेंटर्स पर प्रशासन की मुस्तैदी भी देखने मिली। सीएम ने ट्वीट कर कहा कि पीएम के कुशल नेतृत्व में हम कोरोना पर पूर्ण नियंत्रण पाने की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं। पूरे देश में कोरोना वैक्सीन का ट्रायल सफलतापूर्वक हो रहा है। शीघ्र ही नागरिकों को कोरोना वैक्सीन लगाने का कार्य शुरू हो जाएगा।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com