ग्वालियर : 10 दिन में 11069 मरीजों की हुई जांच, 507 हुए संक्रमित
हाइलाइट्स :
लगातार बढ़ रहा है संक्रमित मरीजों का आंकड़ा
बाजारों में उमड़ रही भीड़, नियमों का नहीं हो रहा पालन
ग्वालियर, मध्यप्रदेश। कोरोना के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। प्रशासन द्वारा लगातार आम जनता से एहतियात बरतने की अपील की जा रही हैं लेकिन जिस तरह से बाजारों में भीड़ उमड़ रही है उससे समझ आ रहा है कि लोग पूरी तरह बेफ्रिक हैं। लगातार चौथे दिन कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 60 से ऊपर गया है और यह संख्या आने वाले दिनों में बढ़ना तय है। पिछले 10 दिनों में कोरोना संदिग्ध 11069 मरीजों के सैंपलों की जांच की गई है जिसमें 507 मरीज पॉजीटिव आए हैं। अगर ऐसे ही चलता रहा तो इंदौर एवं भोपाल की तर्ज पर ग्वालियर में भी सख्त से सख्त कदम उठाने पड़ सकते हैं।
होली के त्यौहार को देखते हुए बाजारों में खरीददारों की भीड़ उमड़ पड़ी है। चूंकि प्रशासन ने एक दिन पहले रविवार को टोटल लोक डाउन की घोषणा की थी इसलिए शनिवार को सब्जी मण्डी से लेकर राशन एवं अन्य खाद्य पदार्थों की दुकानों पर जमकर खरीरदारी हुई। कोई पिचकारी लेने जा रहा था तो किसी को सब्जी की चिंता थी। कुल मिलाकर कहीं भी कोरोना का कोई डर देखने को नहीं मिला। अधिकतर लोग बिना मास्क के घूमते दिखाई दे रहे थे। शनिवार को जिले में 1420 मरीजों के सैंपलों की जांच हुई जिसमें 62 मरीज कोरोना संक्रमित पाए गए। लगातार चौथो दिन संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 60 से ऊपर रहा है। अच्छी बात यही है कि शनिवार को कोरोना संक्रमित किसी मरीज की मौत नहीं हुई।
यहां आए पॉजिटिव मरीज :
शिंदे की छावनी, दीनदयाल नगर, जनकगंज, नया बाजार, कुंदन नगर, कर्मचारी, आवास कॉलोनी, चेतकपुरी, महलगांव, अशोक विहार, विनय नगर, सिटी सेंटर, शिवाजी नगर, कैलाश विहार, छत्री बाजार, कम्पू , द्वारिकापुरी, तानसेन नगर। आमखो, जनक हॉस्पिटल, रवि शंकर हॉस्टल, जीआरएमसी, गोल पहाडिय़ा, महाराज प्रताप नगर, मेला ग्राउण्ड, जेएएच, कैंपस, बहोड़ापुर, कुंज विहार गोला का मंदिर, समाधिया कॉलोनी, ब्रिज विहार कॉलोनी, गांधी नगर, मुरार, राय सिंह का बाड़ा, फोर्ट व्यू कॉलोनी।
पिछले सात दिनों में इस तरह सामने आए पॉजिटिव मरीज :
18 मार्च 1210 मरीजों की सैंपलिंग हुई जिसमें 39 मरीज पॉजिटिव आए।
19 मार्च 1200 मरीजों की सैंपलिंग, 37 मरीज पॉजिटिव।
20 मार्च को 1133 मरीजों की सैपलिंग, 41 मरीज आए पॉजिटिव।
21 मार्च को 934 मरीजों की जांच, 46 आए पॉजिटिव।
22 मार्च को 797 की जांच, 37 आए पाजिटिव।
23 मार्च को 1277 की जांच, 54 मरीज आए पॉजिटिव।
24 मार्च को 1228 की जांच, 61 मरीज आए पॉजिटिव।
25 मार्च को 1534 मरीजों के सैंपल भेजे, 63 आए पॉजिटिव।
26 मार्च को 1356 सैंपलों की हुई जांच, 67 आए पॉजिटिव।
27 मार्च को 1420 मरीजों की जांच, 62 आए पॉजिटिव।
ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।