ग्वालियर कोरोना बुलेटिन
ग्वालियर कोरोना बुलेटिनRaj Express

कोरोना की तीसरी लहर में 12 हजार निकले संक्रमित, 11900 ने घर में रहकर जीती जंग

ग्वालियर, मध्यप्रदेश : तीसरी लहर में सर्दी, जुकाम, खांसी व बुखार के ही लक्षण ही आए सामने। इस बार मरीज के गले के नीचे नहीं उतरा वायरस।

ग्वालियर, मध्यप्रदेश। कोरोना की दूसरी लहर के मुकाबले तीसरी लहर कम घातक साबित हुई है। इस लहर में जिले में संक्रमित होने वालों की संख्या 12 हजार रही है, लेकिन खास बात यह है कि करीब 11900 लोगों ने घर में रहकर ही कोरोना को हरा दिया। इस अवधि में नौ मरीजों की अस्पताल में मौत भी हुई है। हालांकि शहर के लिए राहत की बात ये रही कि दूसरी लहर जैसी भयावह स्थिति का सामना शहरवासियों को नहीं करना पड़ा। दूसरी लहर में अधिकांश मरीजों को आक्सीजन, बेड, सीटी जांच की जरुरत पड़ी थी, जबकि इस बार ऐसी स्थिति का सामना नहीं करना पड़ा।

कोरोना संक्रमितों में तीसरी लहर में सर्दी,जुकाम,खांसी व बुखार के ही लक्षण सामने आए हैं। वायरस मरीज के गले से नीचे नहीं उतरा, इसलिए फैंफड़ों तक संक्रमण नहीं पहुंचा। जिस कारण से उन्हें सीटी जांच कराने की आवश्यकता नहीं पड़ी। यहां तक कि मरीजों ने डी-डायमर व ब्लड संबंधित जांच भी कम ही कराई है। इस बार कोरोना के करीब 12 हजार मरीज पाए गए, पर इनमें से करीब 100 मरीजों को ही अस्पताल में भर्ती होने की आवश्यकता पड़ी। इन एक सैंकड़ा मरीजों में वह मरीज थे, जिन्हें पहले से किसी न किसी गंभीर बीमारी ने जकड़ रखा था और इसी का इलाज लेने वह अस्पताल में पहुंचे थे। यहीं पर जांच कराने में वह कोविड संक्रमित निकले। इनमें से कुल 9 मरीजों की तीसरी लहर में मौत हुई है, जिसमें सात मरीज ग्वालियर के रहने वाले थे।

किस लहर में कितने मिले संक्रमित, कितनी हुईं मौत :

पहली लहर :

कोरोना की पहली लहर में पहला मरीज 24 मार्च 2020 को शहर में मिला था। इसके बाद कोरोना संक्रमित मिलने का सिलसिला शुरू हुआ। पहली लहर में करीब 19 हजार संक्रमित पाए गए, जिसमें सर्वाधिक संख्या बुजुर्गों की थी और मौत भी सर्वाधिक बुजुर्गों की हुई।

दूसरी लहर :

8 फरवरी 2021 के बाद से कोरोना की दूसरी लहर शुरू हुई। अप्रैल में कोरोना अपने चरम पर पहुंचा और दूसरी लहर में जिले में करीब 34 हजार मरीज मिले। इन मरीजों में सभी वर्ग संक्रमण की चपेट में आया, पर सबसे अधिक युवा और बुजुर्ग संक्रमण की चपेट में आए। मौत का आंकड़ा भी इस वर्ग का अधिक था।

तीसरी लहर :

तीसरी लहर 27 दिसंबर 2021 से शुरू हुई। 15 जनवरी 2022 को तीसरी लहर अपने चरम पर पहुंची और अब संक्रमितों का ग्राफ गिरता जा रहा है। पिछले 46 दिन में संक्रमितों की संख्या 12 हजार पार हो गई। इस बार सबसे अधिक संक्रमण के शिकार युवा बने।

किस दिन मिले कितने संक्रमित :

  • 6 फरवरी को 44 संक्रमित मिले

  • 7 फरवरी को 28 संक्रमित मिले

  • 8 फरवरी को 51 संक्रमित मिले

  • 9 फरवरी को 34 संक्रमित मिले

  • 10 फरवरी को 29 संक्रमित मिले

  • 11 फरवरी को 30 संक्रमित मिले

  • 12 फरवरी को 29 संक्रमित मिले

इनका कहना है :

हां, संक्रमण कम हो गया है। लेकिन हमें कोविड नियमों का पालन अभी भी करना होगा। तभी हम कोविड से बच सकते हैं। तीसरी लहर में लोग संक्रमित हुए जरूर लेकिन संक्रमण गले से नीचे नहीं उतरा। इससे लोगों को अस्पताल में भर्ती करने की आवश्यकता नहीं पड़ी।

डॉ. मनीष शर्मा, सीएमएचओ

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com