ग्वालियर कोरोना बुलेटिन : दोहरे शतक की ओर कोरोना, 160 मरीज आए पॉजिटिव

ग्वालियर, मध्यप्रदेश : सोमवार को स्वास्थ्य विभाग की जारी रिपोर्ट के अनुसार 160 लोगों को कोरोना होने की पुष्टि हुई है। वहीं एक कोरोना संक्रमित मरीज ने उपचार के दौरान दम तोड़ा है।
ग्वालियर कोरोना बुलेटिन
ग्वालियर कोरोना बुलेटिनRaj Express

हाइलाइट्स :

  • कोरोना संक्रमित एक मरीज ने उपचार के दौरान तोड़ा दम

  • जिले में एक्टिव केसों की संख्या पहुंची 992 पर

ग्वालियर, मध्यप्रदेश। कोरोना मरीजों की संख्या धीरे-धीरे दोहरे शतक की ओर पहुंचने लगी है। सोमवार को स्वास्थ्य विभाग की जारी रिपोर्ट के अनुसार 160 लोगों को कोरोना होने की पुष्टि हुई है। वहीं एक कोरोना संक्रमित मरीज ने उपचार के दौरान दम तोड़ा है। जिले में एक्टिव केस मरीजों की संख्या में भी खासा इजाफा हुआ है। जिले में एक्टिव केसों की संख्या 992 पर जा पहुंची है।

शहर में कोरोना का संक्रमण दिनोंदिन बढ़ता जा रहा है और हालात बेकाबू होते जा रहे हैं। बाबजूद इसके जनता मानने को तैयार नहीं पिछले पांच दिन के अंदर शहर में कोरोना के 1200 के आसपास मरीज मिले और स्थिति को संभालने के लिए प्रशासन को रविवार का लॉकडाउन भी लगाना पड़ा । लेकिन दिन के समय तो लॉकडाउन का असर दिखा पर शाम होते ही लॉकडाउन का असर खत्म हो गया और लोग बाजारों में घूमते नजर आने लगे। अहम बात यह है कि बार-बार प्रशासन के समझाने के बाद भी जनमानस ना तो मास्क लगा रहा है और ना ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना जरूरी समझ रहा है। जिसके गंभीर परिणाम सामने आ रहे हैं और भोपाल, इंदौर, जबलपुर के बाद ग्वालियर में भी कोरोना कहर बरपा रहा है।

किस दिन मिले कितने संक्रमित :

  • 30 मार्च को 60

  • 31 मार्च को 120

  • 1 अप्रैल को 129

  • 2 अप्रैल को 120

  • 3 अप्रैल को 120

  • 4 अप्रैल को 146

  • 5 अप्रैल को 160

कोरोना रिपोर्ट एक नजर में :

  • सोमवार को 160 संक्रमित मिले।

  • सोमवार को 1 मरीजा ने उपचार के दौरान दम तोड़ा।

  • सोमवार को 1403 कोरोना संदिग्ध मरीजों की जांच हुई।

  • कोरोना से अब तक मृत मरीजों की संख्या 239।

  • अब तक कुल संक्रमित व्यक्तियों की संख्या 18303 है।

इन क्षेत्रों में मिले संक्रमित :

किला गेट, गुड़ा-गुड़ी का नाका, कांच मिल, पिंटो पार्क, जिंसी नाला, जेएएच कैंपस, दीनदयाल नगर, शिंदे की छावनी, टैगोर नगर, पीएनटी कॉलोनी थाटीपुर, अंश प्लाजा, केंद्रीय विद्यालय-3 मुरार, कबीर कॉलोनी, बिरला नगर, महावीर कॉलोनी, एयरफोर्स स्टेशन, तृप्ती नगर, घोसीपुरा बहोड़ापुर, आनंद नगर, शांती विहार थाटीपुर, सुरेश नगर, अमलताश कॉलोनी सिटी सेंटर, सैनिक कॉलोनी, संतर मुरार, चिक संतर, कर्मचारी आवास कॉलोनी, न्यू कांच मिल, घासमंडी किलागेट, सदर बाजार मुरार, गल्ला मंडी मुरार, डीबी सिटी, माधौगंज, सिकंदर कंपू, मधुवन एन्क््लेव, पड़ाव, शब्द प्रताप आश्रम, नौगांव शीतला माता रोड, टेकनपुर, ललितपुर कॉलोनी, चंद्रबदनी नाका, हरीशंकर पुरम, कांटे साहब का बाड़ा जयेंद्रगंज, विकास नगर, चिटनिस की गोठ, सनवैली, जवाहर कॉलोनी, रामकृष्णपुरी, पंत नगर, जयेंद्रगंज, सूबे की गोठ, जनकपुरी सिंधी कॉलोनी, न्यू साकेत नगर, जहांगीर कटरा, लाला का बाजार, हीरा नगर पुरानी छावनी, जीवाजीगंज, बताशे वाली गली, गोल पहाडयि़ा, सुभाष नगर, छत्री मंडी, जनकगंज, सूबे की पायगा, सिटी सेंटर, मोहना, भितरवार सहित अन्य क्षेत्रों में संक्रमित मिले हैं।

कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीन जरूरी :

गेरू वाला बंगला बारादरी चौराहा, मुरार निवासी जेपी शुक्ला ने सोमवार को कोरोना से बचाव का टीका लगावाया। उन्होंने बताया कि कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीन जरूरी है। वैक्सीन सुरक्षित है और कोविड बिमारी से लडऩे में हमारी मदद करेगी। 45 वर्ष या इससे अधिक उम्र के लोगों को टीकाकरण अवश्य कराना चाहिए।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com