ग्वालियर : 52 मरीजों की रिपोर्ट कोरोना पॉजीटिव, 49 मरीज हुए डिस्चार्ज

ग्वालियर, मध्य प्रदेश : मौसम में हुए बदलाव के चलते कोरोना पॉजीटिव मरीजों की संख्या में लगातार गिरावट आ रही है। पिछले 15 दिनों से लगातार पॉजीटिव मरीज कम हो रहे हैं।
ग्वालियर कोरोना बुलेटिन
ग्वालियर कोरोना बुलेटिनRaj Express

ग्वालियर, मध्य प्रदेश। कोरोना पॉजीटिव मरीजों की संख्या लगातार कम हो रही है। मंगलवार को 1591 मरीजों की जांच की गई जिसमें 52 की रिपोर्ट पॉजीटिव आई है। राहत की बात यह है कि कई दिन बाद किसी भी मरीज की मौत नहीं हुई है। इससे पहले प्रतिदिन एक से दो मरीज दम तोड़ रहे थे। इसे मिलाकर जिले में कोरोना पॉजीटिव मरीजों की संख्या 11 हजार 390 हो गई है, जबकि कोरोना से मृत हुए कुल व्यक्तियों की संख्या 147 है। आगामी दिनों में भी पॉजीटिव मरीजों की संख्या कम रहने की संभावना है।

मौसम में हुए बदलाव के चलते कोरोना पॉजीटिव मरीजों की संख्या में लगातार गिरावट आ रही है। पिछले 15 दिनों से लगातार पॉजीटिव मरीज कम हो रहे हैं। मंगलवार को 52 मरीजों में संक्रमण की पुष्टि हुई जबकि 49 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया है। जीआरएमसी सहित अन्य संस्थानों में कुल 1591 मरीजों के सैंपलों की जांच हुई थी। मरीजों की कम होती संख्या से लोग राहत महसूस कर रहे हैं। विशेषज्ञों की माने तो कुछ और दिनों तक पॉजीटिव मरीजों की संख्या इसी तरह स्थिर रहेगी। चूंकि पूरे देश में कोरोना पॉजीटिव मरीजों की संख्या कम हो रही है इसलिए इसे किसी भी तरह की शंका से दूर रखा जाए। इसके बावजूद लोगों को सावधानी बरतना आवश्यक है। अगर इस समय लापरवाही बरती तो परिणाम घातक सिद्ध हो सकते हैं।

कहां कितने मरीजों के सैंपलों की हुई जांच :

गजराराजा चिकित्सा महाविद्यालय में ग्वालियर के 801 सैंपलों की जांच हुई जिसमें 26 लोग पॉजीटिव आए। रेपिड टेस्ट में जेएएच में 2 जिला अस्पताल में 14, निजी अस्पताल में 2 मरीज पॉजीटिव आए हैं। इसके अलावा प्रायवेट पैथोलॉजी में 8 मरीज पॉजीटिव आए हैं। जिले में कुल पॉजीटिव मरीजों की संख्या 11398 हो चकी है जबकि 10722 मरीज डिस्चार्ज हुए हैं। जिले में अब तक मृत हुए मरीजों की संख्या 147 है।

इन जगहों पर आए पॉजीटिव :

डीआरपी लाईन, थाटीपुर, चार शहर का नाका, सिद्धेश्वर नगर, शिव कॉलोनी डबरा, लधेड़ी, रेलवे कॉलोनी, शीतला नगर, गणपति विहार, राधा विहार, एजी ऑफिस के पास, पिंटो पार्क, सेवड़ा, नवरर, हरिशंकरपुरम, टेकनपुर, दाल बाजार, नाका चन्द्रवदनी, सीआरपीएफ कैम्प पनिहार, विनय नगर सेक्टर 1, गोले का मंदिर, ढोली बुआ का पुल, आरपी कॉलोनी, अजयपुर, दपर्ण कॉलोनी, सदर बाजार, डीबी सिटी, जीवाजी गंज, आदित्यपुरम, डीडी नगर, पड़ाव, मोतीझील चंबल कॉलोनी, खासगी बाजार वाली गली, भितरवार एवं ग्राम श्यामपुर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com