584 मिले कोरोना के नए संक्रमित मरीज
584 मिले कोरोना के नए संक्रमित मरीजSyed Dabeer Hussain - RE

Gwalior Corona Bulletin : 584 मिले कोरोना के नए संक्रमित मरीज, एक की हुई मौत

ग्वालियर, मध्यप्रदेश : बुधवार को 4022 कोरोना संदिग्ध मरीजों की जांच की गई। इसमें 584 को कोरोना होने की पुष्टि हुई है। वहीं एक मरीज की मौत कोरोना से हुई है।

ग्वालियर, मध्यप्रदेश। जिले में रोज कोरोना का विस्फोट हो रहा है। जितनी रफ्तार से कोरोना बढ़ रहा है उतनी गति इंतजाम और रोकथाम उपायों की नहीं है। ग्वालियर में न भीड़ नियंत्रण पर निगाह और न केस रूक रहे हैं। शहर में प्रवेश से लेकर बाजारों में कोविड गाइडलाइन का पालन नहीं हो रहा है। इससे कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। बुधवार को 4022 कोरोना संदिग्ध मरीजों की जांच की गई। इसमें 584 को कोरोना होने की पुष्टि हुई है। वहीं एक मरीज की मौत कोरोना से हुई है।

कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। इसके बचाव के लिए उपाय और इंतजाम उतनी तेजी से नहीं हैं। कोरोना के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए चालानी कार्रवाई जरूर की जा रही है, लेकिन कोविड अनुरूप व्यवहार का पालन कराने में अभी स्थिति सुस्त है। इसके लिए तेजी से काम होना जरूरी है। वहीं जिस रफ्तार से केस बढ़ रहे हैं, ऐसे में आगे आने वाले पीक समय में प्रबंधन करने के लिए अभी ग्वालियर के लिए स्टाफ की सबसे बड़ी चुनौती है। कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने कहा कि कोरोना को रोकने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। उधर, पहले की तरह कोरोना की लहर के लिए जो बजट मिला था, वह इस बार अभी तक नहीं मिला है। किशोरों के टीकाकरण को चार दिन में खत्म करने का दावा किया गया था, जो अभी तक नहीं हुआ। मैदानी स्तर पर अगर प्रशासन और पुलिस की सर्तकता देखें तो सिर्फ चालान काटने में जरूर दिखी है। चालानी कार्रवाई की तुलना में भीड़ प्रबंधन पर जिम्मेदार अफसरों का काम कमजोर है। उधर कोविड मरीजों के लिए प्रबंध भी चुनौती बना हुआ है। उनकी दवा, कचरा सफाई, मानीटरिंग इस समय अहम है।

किस रफ्तार से बढ़ रही मरीजों की संख्या :

  • 01 जनवरी को 3410 सेम्पल 06 संक्रमित 14 एक्टिव केस

  • 02 जनवरी को 2011 सेम्पल 09 संक्रमित 23 एक्टिव केस

  • 03 जनवरी को 2446 सेम्पल 22 संक्रमित 45 एक्टिव केस

  • 04 जनवरी को 2372 सेम्पल 58 संक्रमित 103 एक्टिव केस

  • 05 जनवरी को 3382 सेम्पल 87 संक्रमित 189 एक्टिव केस

  • 06 जनवरी को 3442 सेम्पल 142 संक्रमित 330 एक्टिव केस

  • 07 जनवरी को 2893 सेम्पल 111 संक्रमित 435 एक्टिव केस

  • 08 जनवरी को 4082 सेम्पल 280 संक्रमित 702 एक्टिव केस

  • 09 जनवरी को 5379 सेम्पल 291 संक्रमित 989 एक्टिव केस

  • 10 जनवरी को 4079 सेम्पल 298 संक्रमित 1263 एक्टिव केस

  • 11 जनवरी को 4398 सेम्पल 502 संक्रमित 1697 एक्टिव केस

  • 12 जनवरी को 4022 सेम्पल 584 संक्रमित 2193 एक्टिव केस

कोरोना से हुई पहली मौत :

कोरोना की तीसरी लहर की पहली मौत बुधवार की सुबह हो गई है। जानकारी के मुताबिक यह मौत मुरैना निवासी एक मरीज की हुई हैं। अस्पताल प्रबंधन के मुताबिक नौसाद नाम का 52 वर्षीय मरीज दो दिन पहले मुरैना से रैफर होकर जेएएच आया था और इसको उल्टी हो रही थी। सुबह इसकी मौत हो गई है। हालांकि अभी यह क्लीयर नहीं हुआ हैं कि यह मरीज कोरोना के कौन से वैरिएंट से संक्रमित था।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com