ग्वालियर कोरोना बुलेटिन : नहीं थम रही कोरोना की रफ्तार, 69 संक्रमित मिले

ग्वालियर, मध्य प्रदेश : शहर में कोरोना संक्रमितों के निकलने का क्रम थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। रविवार को आई जांच रिपोर्ट्स में 69 शहर में लोग संक्रमित पाए गए हैं।
ग्वालियर कोरोना बुलेटिन
ग्वालियर कोरोना बुलेटिनRaj Express

ग्वालियर, मध्य प्रदेश। शहर में कोरोना संक्रमितों के निकलने का क्रम थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। रविवार को आई जांच रिपोर्ट्स में 69 (खबर लिखें जाने तक) शहर में लोग संक्रमित पाए गए हैं। शहर में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 1707 हो गई है।

शहर में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ने के साथ मरने वालों की संख्या भी बढ़ती जा रही है। शहर में पिछले तीन दिनों से लगातार कोरोना संक्रमितों की मौत के मामले भी सामने आ रहे हैं। आज सुबह भी एक 60 वर्षीय बुजुर्ग ने इस महामारी के चलते अपनी जान गंवा दी। यहां बता दें कि जिला प्रशासन जिलें में कोरोना संक्रमण की रफ्तार को नियंत्रित करने के लिए हरसंभव प्रयास कर रहा है। इसी क्रम में प्रशासन द्वारा शहर में सात दिनों लॉकडाउन घोषित किया गया है। जिसका रविवार को पांचवां दिन है। लॉकडाउन और कर्फ्यू का पालन कराने के लिए पुलिस की सख्ती साफ नजर आई। बाजारों में दिनभर सन्नाटा छाया रहा व शहर की सभी दुकानें बंद रही। वहीं लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक करने के लिए नगर निगम द्वारा जनजागरुकता अभियान की शुरुआत की गई है। जिसके तहत लोगों को प्रति सवाधानी बरतने की जानकारी दी जाएगी।

कब मिले कितने पॉजीटिव :

  • 12 जुलाई 111

  • 13 जुलाई 191

  • 14 जुलाई 38

  • 15 जुलाई 121

  • 16 जुलाई 162

  • 17 जुलाई 51

  • 18 जुलाई 60

यहां मिले पॉजिटिव :

सिटी सेंटर, काशीपुरा, शताब्दीपुरम, दुर्गा विहार डीआरपी लाइन, न्यू रेलवे कॉलोनी, गोवर्धन कॉलोनी, छुट्टा की बजरिया, साकेत नगर, सराफा बाजार, गोवर्धन कॉलोनी, सीआरपीएफ कैम्प, कांच मील, बिरला नगर, गांधी नगर, मेजर कॉलोनी, गौसपुरा, सुभाष नगर, गांधी नगर, लक्ष्मीगंज, डीआरपी लाइन, कोटावाला मोहोल्ला, आनंद नगर, तानसेन नगर, कम्पू, प्रीतम विहार, सेकेंड बटालियन, गदाईपुरा, टेकनपुर, सिकंदर कम्पू, रामपाल कॉलोनी टेकनपुर, थाटीपुर, नया बाजार, चंद नगर, बालाजी हाउस दाल बाजार, नईसड़क, हनुमान नगर सहित अन्य स्थानों पर मिले हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co