93 लोगों में कोरोना के संक्रमण की पुष्टि, लगातार बढ़ रहे मरीज

ग्वालियर, मध्य प्रदेश : शहर के सभी हिस्सों से सामने आ रहे संक्रमित लोग, अधिकांश जगहों पर नहीं बनाए जा रहे केन्टोंमेट जोन।
ग्वालियर कोरोना बुलेटिन
ग्वालियर कोरोना बुलेटिनRaj Express

ग्वालियर, मध्य प्रदेश। कोरोना पॉजीटिव मरीजों के सामने आने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा। लॉक डाउन खुलने के साथ ही पॉजीटिव मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। रविवार को 93 मरीजों में कोरोना की पुष्टि की गई है। इससे पहले शनिवार को 124 मरीज कोरोना पॉजीटिव आए थे। अगर एक सप्ताह के लॉक डाउन की बात करें तो मरीजों की संख्या 37 पर पहुंच गई थी और लगातार मरीज कम होते जा रहे थे। लेकिन फिर से मरीजों की संख्या बढ़ रही है। जिले में कुल पॉजीटिव मरीजों की संख्या 2517 पर पहुंच गई है।

एक सप्ताह के लॉक डाउन के बाद खुले बाजारों में उमड़ती भीड़ ने कोरोना के मरीजों की संख्या में इजाफा कर दिया है। शनिवार को 124 मरीज सामने आए थे और रविवार को 93 मरीजों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। मरीजों की बढ़ती संख्या को रोकने के लिए प्रशासन आम जनता से सावधानी बरतने की अपील कर रहा है, लेकिन लोग लापरवाही करने में जुटे हैं। हालात यह है कि चाट के ठेले से लेकर सब्जी वाले की दुकान पर भी भीड़ उमड़ रही है। अगर लोग एक दूसरे से दूरी का ध्यान रखें और मास्क तथा सेनेटाईजर का इस्तेमाल करते तो काफी हद तक इस वायरस को रोका जा सकता है। लेकिन ऐसा होता नहीं दिख रहा। रविवार को पॉजीटिव आए मरीजों को मिलाकर जिले में अब तक पॉजीटिव पाए गए मरीजों की संख्या 2671 हो गई है। जबकि एक्टिव मरीजों की संख्या 671 है।

तीन दिन के बंद से नहीं मिल रहा लाभ :

प्रशासन ने कोरोना वायरस से बचाव एवं त्यौहार को देखते हुए तीन दिन का अवकाश घोषित किया है। शनिवार को ईद, रविवार को शासकीय अवकाश एवं सोमवार को रक्षाबंधन होने के चलते छुट्टी घोषित की गई है। अधिकारियों का मानना है कि तीन दिन के बंद से कोरोना पॉजीटिव मरीजों की संख्या में कमी आयगी, लेकिन ऐसा होता नहीं दिख रहा। हालांकि कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद तीन से चार दिन में लक्षण दिखाई देते हैं इसलिए अभी तो मरीज सामने आ रहे हैं वह पहले ही संक्रमित हो चुके थे। इन तीन दिनों के बंद का असर आगामी दिनों में सामने आयगा।

यह है कोरोना मरीजों की संख्या :

  • रविवार को भेजे गए नॉर्मल सेम्लप 235

  • रविवार भेजे गए पूल सेम्पल 372

  • रविवार भेजे गए सैंपल संख्या 607

  • अब तक भेजे गए पूल सेम्पल 14786

  • अब तक भेजे गए कुल सैंपल 61870

  • रविवार को डिस्चार्ज हुए व्यक्तियों की संख्या 49

  • अब तक डिस्चार्ज हुए व्यक्तियों की संख्या 1832

  • रविवार को जांचे गए सैंपल 1233

  • रविवार को मिले संक्रमित मरीजों की संख्या 93

  • एक्टिव केस 671

  • अब तक मिले संक्रमितों की संख्या 2517

  • आज कोरोना से मृत मरीजों की संख्या 0

  • अब तक कोरोना से मृत मरीजों की संख्या 14

  • कुल सस्पेक्टिड व्यक्तियों की संख्या 602

  • कुल कंटेंन्टमेंट क्षेत्र 341

  • संस्थागत क्वारेंटीन व्यक्तियों की संख्या 7437

  • होम क्वारेंटीन व्यक्तियों की संख्या 66058

यहां मिले पॉजीटिव मरीज :

जटार साहब की गली, ललितपुर कॉलोनी, डीडी नगर, गोले का मंदिर, सरकारी स्कूल पिछोरों की पहाड़ी, शताब्दीपुरम, कुंज विहार कॉलोनी, तारागंज, कोटेश्वर मंदिर, समाधिया कॉलोनी, चेतकपुरी, तिकोनिया पार्क, गोले का मंदिर, आर्दश कॉलोनी, आनंद नगर, पिंटो पार्क, विवेक नगर, टेकनपुर, नई सड़क, थाटीपुर, तिलक नगर कम्पू, जीवाजीगंज, 52 पायगा नई सड़क, निम्बाजी की खोह, पहाड़ कोठी लक्ष्मीगंज, बैंक ऑफि इंडिया इंदरगंज, बहोडापुर, जनकगंज, बीएसएफ एकेडमी टेकनपुर, दाल बाजार, गुढ़ा गुडी का नाका, हरिशंकरपुरम, अशोक कॉलोनी मुरार, सुभाष नगर, हजीरा, दौलतगंज, माधवनगर, ललितपुर कॉलोनी, पीजी बॉयज हॉस्टल, सिंकदर कम्पू, आजाद नगर शिंदे की छावनी, अमलतास कॉलोनी, मधुवन कॉलोनी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com