ग्वालियर : 95 पॉजीटिव, 1 की मौत, सुरक्षित रहना है तो घर में मनाएं होली
हाइलाइट्स :
लगातार बढ़ रही कोरोना पॉजीटिव मरीजों की संख्या
आंकड़े देखकर नहीं समझे तो पॉजीटिव होना तय
ग्वालियर, मध्यप्रदेश। कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए जिला प्रशासन लगातार दिशा निर्देश जारी कर रहा है और लोगों से अपील की जा रही है कि भीड़ से बचें और घर पर रहें। लेकिन लोग अपील एवं दिशा निर्देशोंं की अनदेखी कर रहे हैं। यही वजह है कि संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़ रहा है। रविवार को आई जांच रिपोर्ट में 95 मरीजों में कोरोना की पुष्टि हुई है, जबकि एक मरीज ने दम तोड़ दिया है। बेहतर रहेगा कि लोग घरों में रहकर होली मनाएं ताकि संक्रमित होने से बचा जा सके।
आम जनता को कोरोना के प्रति जागरूक करने के लिए पिछले एक महीने से संदेश जारी किए जा रहे हैं। महाराष्ट्र, भोपाल एवं इंदौर में कोरोना मरीजों की लगातार बढ़ती संख्या को देखते हुए जिला प्रशासन ने ग्वालियर में शनिवार रात 10 बजे से सोमवार सुबह 6 बजे तक टोटल लॉक डाउन के आदेश दिए थे। हालांकि होली के त्यौहार को देखते हुए लॉक डाउन में सुबह से दोपहर 3 बजे छूट दी गई थी। इस सख्ती का उद्देश्य लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक करने के साथ सतर्क करना था। लेकिन इसके बावजूद लोगों में किसी तरह का डर नहीं है। बाजार से लेकर सांस्कृतिक कार्यक्रमों में हजारों की संख्या में लोग एकत्रित हो रहे हैं। यही वजह है कि रविवार को कोरोना पॉजीटिव मरीजों की संख्या 95 हो गई है। जिले के 1313 संदिग्ध मरीजों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे। पिछले पांच महीने में पहली बार एक दिन में इतने मरीज पॉजीटिव आए हैं। साथ ही पॉजीटिव मरीज की मौत भी लगभग एक सप्ताह में पहली बार हुई है।
यहां पॉजीटिव निकले मरीज :
कृषि कॉलोनी, हरिशंकर पुरम, दपर्ण कॉलोनी, हक्सर कॉलोनी, सागर पैराडाईज, सुरेश नगर, एयरफोर्स स्टेशन, गांधी नगर,चेतकपुरी, मेला ग्राउण्ड, नवग्रह कॉलोनी, विनय नगर, बीएसएफ, टेकनपुर, मामा का बाजार, महाराज प्रताव नगर, लोहामण्डी, किलागेट, जीवाजीगंज, चन्द्रनगर, नया बाजार, हेलीपेड कॉलोनी, लोहिया बाजार, नेहरू पेट्रोल पंप, व्हीबीएम कॉलोनी, गोविंदपुरी, यादव कॉलोनी, शारदा विहार, आरोन, नई सड़क, आर्मी हॉस्पिटल्, आदित्यपुरम, मेला ग्राउण्ड, यमुना नगर, वनखण्डेश्वर नगर, सुरेश नगर, नेहरू कॉलोनी, महलगांव, गायत्री विहार, रणधीर कॉलोनी, भगत सिंह नगर, माधव नगर, सीताराम कॉलोनी, गोले का मंदिर, लक्ष्मीबाई कॉलोनी, मुरार।
ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।