ग्वालियर कोरोना बुलेटिन : कोरोना ने दूसरे दिन भी मारा दोहरा शतक

ग्वालियर, मध्य प्रदेश : शनिवार के बाद रविवार को भी कोरोना संक्रमित मरीजो की संख्या के मामले में ग्वालियर जिले ने दोहरा शतक लगा दिया। संक्रमितों की संख्या बढ़ने के बाद भी बाजार किया अनलॉक।
ग्वालियर कोरोना बुलेटिन
ग्वालियर कोरोना बुलेटिनRaj Express

ग्वालियर, मध्य प्रदेश। कोरोना संक्रमित मरीजो की संख्या जब दहाई के आंकड़े को भी पार नहीं कर रही थी उस समय ग्वालियर पूरी तरह से लॉकडाउन किया गया था, लेकिन जैसे ही यह संख्या बढ़ना शुरू हुआ वैसे ही बाजार को अनलॉक कर खुलने की खुली छूट दे दी गई। शनिवार के बाद रविवार को भी कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या के मामले में ग्वालियर जिले ने दोहरा शतक लगा दिया।

कोरोना का असर लगातार बढ़ता जा रहा है, लेकिन जिस तरह से कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है उसके हिसाब से बाजार को भी पूरी तरह से अनलॉक कर दिया गया है। ग्वालियर जिले में लगातार दूसरे दिन कोरोना संक्रमित मरीजो की संख्या के मामले में दोहरा शतक लगा दिया है जो शायद प्रदेश में पहला जिला होगा। रविवार को कोरोना संक्रमित मरीजो में से दो की मौत हो गई जबकि 206 लोग कोरोना संक्रमित पाएं गए। जिस तरह से कोरोना का वायरस फैल रहा है उसके हिसाब से अब संख्या कम होने की जगह बढऩे की संभावना जताई जा रही है। अगर प्रशासन के आंकड़ों पर नजर डाले तो अभी तक 5315 लोग कोरोना से संक्रमित पाएं जा चुके हैं जबकि फिलहाल जो एक्टिव केस हैं उनकी संख्या 1364 है। जिले में अभी तक 48 कोरोना संक्रमित लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 7470 लोगों को क्वारेंटेन कि या गया है। जिले में अभी तक 72 हजार 298 कोरोना संक्रमित लोगों को क्वारंटाइन किया जा चुका है ओर अब जिस तरह से कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है उसको देखते हुए बताया जा रहा है कि इस मामले की संख्या ओर बढ़ सकती है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co