ग्वालियर कोरोना बुलेटिन : कम हो रहा कोरोना का संक्रमण, 45 नए संक्रमित मिले

ग्वालियर, मध्य प्रदेश : स्वास्थ्य विभाग ने कुल 1197 मरीजों के सेंपल की रिपोर्ट जारी कि जिसमें केवल 45 मरीजों के सेंपल में कोरोना का संक्रमण पाया गया।
ग्वालियर कोरोना बुलेटिन
ग्वालियर कोरोना बुलेटिनRaj Express

ग्वालियर, मध्य प्रदेश। सितंबर में कोरोना के पीक पर पहुंचने के बाद अब फिर इसका उतार शुरू हो गया है। नए संक्रमितों की संख्या कम होने के साथ एक बार फिर रिकवरी रेट 90 फीसदी के करीब पहुंच गया है। इससे पहले अगस्त में जिले का रिकवरी रेट 60 प्रतिशत था। जिले के लिए अच्छी खबर यह है कि संक्रमित मरीजों का ग्राफ भी नीचे आ रहा है। जानकार इसे कोरोना के सेकंड पीक खत्म होने के बाद की स्थिति मान रहे हैं। अब संक्रमण का प्रभाव फिलहाल नीचे की तरफ जा रहा है, जिससे संक्रमित मरीजों की संख्या में और कमी आएगी।

कोरोना महामारी के गुरुवार को भी 50 से कम मरीज संक्रमित निकले। स्वास्थ्य विभाग ने कुल 1197 मरीजों के सेंपल की रिपोर्ट जारी कि जिसमें केवल 45 मरीजों के सेंपल में कोरोना का संक्रमण पाया गया। हेल्थ बुलेटिन के बाद अभी तक के संक्रमितों की संख्या 11530 पर पहुंच गई है। इसके साथ ही संक्रमित से ठीक होकर जाने वालों का क्रम जारी रहा है स्वास्थ्य विभाग ने विभिन्न जगह भर्ती 61 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया जिसके चलते अभी तक स्वस्थ होकर जाने वालों की संख्या में 10888 पर पहुंच गई है। पिछले 24 घंटे के भीतर कोरोना से एक मरीज की मौत भी हो गई।

इन क्षेत्रों ने निकले संक्रमित :

हुजरातपुल, जेएएच कैंपस, कोरी का बाग लोको, दीनदयाल नगर, इंद्रमणी नगर, शिंदे की छावनी, क्षेत्रों में थाटीपुर, तृप्ति नगर, सीआरपीएफ पनिहार, बिरला नगर, ओल्ड झांसी रोड, लाइन नंबर 3 बिरला नगर, पिंटो पार्क, देव गैस गोदाम के पास गिरवाई, आनंद नगर, विजय लक्ष्मी नगर, नवोदय स्कूल, पिछौर, सौसा मुरार, सरस्वती नगर नेहरू कॉलोनी सिरीलरोड, माधवगंज, आपागंज, गोसपुरा नंमरीज 2, कुशवाह मोहल्ला डीडी नगर सहित अन्य क्षेत्रों में संक्रमित निकले हैं।

कोरोना रिपोर्ट एक नजर में :

  • गुरूवार को भेजे गए नॉर्मल सेम्लप 965

  • गुरूवार को भेजे गए पूल सेम्पल 370

  • गुरूवार को भेजे गए सैंपल संख्या 1335

  • अब तक भेजे गए पूल सेम्पल 33403

  • अब तक भेजे गए कुल सैंपल 140665

  • गुरूवार को डिस्चार्ज हुए व्यक्तियों की संख्या 61

  • अब तक डिस्चार्ज हुए व्यक्तियों की संख्या 10888

  • गुरूवार को आई रिपोर्ट में सैम्पलों की संख्या 1197

  • गुरूवार को मिले संक्रमित मरीजों की संख्या 45

  • एक्टिव केस 494

  • अब तक मिले संक्रमितों की संख्या 11530

  • गुरूवार को कोरोना से मृत मरीजों की संख्या 1

  • अब तक कोरोना से मृत मरीजों की संख्या 148

  • कुल सस्पेक्टिड व्यक्तियों की संख्या 106

  • कुल कंटेंन्टमेंट क्षेत्र 155

  • संस्थागत क्वारेंटीन व्यक्तियों की संख्या 7470

  • होम क्वारेंटीन व्यक्तियों की संख्या 72753

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com