Gwalior : जिले में लगातार बढ़ रहे कोरोना मरीज, 22 निकले संक्रमित
ग्वालियर, मध्यप्रदेश। जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या दिन-प्रतिदिन बढ़ने लगी है। सोमवार को 22 लोगों को कोरोना होने की पुष्टि हुई है। रविवार को भी 9 संक्रमित मिले थे। इससे अब जिले में एक्टिव केस मरीजों की संख्या 45 पर पहुंच गई है। अगर अभी भी सावधानी नहीं बरती तो यह संख्या और अधिक बढ़ सकती है।
स्वास्थ्य विभाग से जारी रिपोर्ट के अनुसार सोमवार को एक साथ 22 लोगों को कोरोना होने की पुष्टि हुई है। जिले में मिले एक साथ मिले 22 कोरोना संक्रमित मरीजों ने एक बार फिर प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग की चिंता को बढ़ा दिया है। कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह और सीएमएचओ डॉ.मनीष शर्मा लोगों से कोविड गाइडलाइन का पालन करने की बार-बार अपील कर रहे हैं, लेकिन उसके बावजूद भी लोग बेपरवाह होकर कोविड गाइडलाइन की धज्जियां उड़ाने में लगे हुए हैं।
वैक्सीन लगवाने के बाद डर हो गया खत्म :
लोगों ने मन में यह धारणा बना ली है कि हमने कोविड से बचाव के लिए वैक्सीन लगवा ली है। इसलिए अब हम भले ही मास्क और सोशल डिस्टेंश (कोविड नियम) का पालन नहीं करेंगे तो हमें कोविड नहीं होगा। लेकिन ऐसा नहीं है वैक्सीन लगवा चुके लोगों को भी कोविड गाइडलाइन का पालन करना होगा। तभी हम कोविड से बच सकते हैं। या हम यह भी कह सकते हैं कि वैक्सीन लगवाने के बाद से लोगों के मन से कोविड का खौफ खत्म हो गया।
कोविड के आंकड़े एक नजर में :
सोमवार को मिले संक्रमित मरीजों की संख्या 22
जिले में एक्टिव केस मरीजों की संख्या 45
सोमवार को मृत मरीजों की संख्या 0
सोमवार को जांच किए सेम्पलों की संख्या 2446
सोमवार को डिस्चार्ज किए मरीज 0
ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।