ग्वालियर कोरोना बुलेटिन : 1896 सेम्पलों की जांच, 120 निकले संक्रमित

ग्वालियर, मध्य प्रदेश : कोरोना अब फिर से रफ्तार पकड़ रहा है। शुक्रवार को फिर 120 संक्रमित निकले हैं। जो इस बात का संकेत है कि कोरोना वापसी करने लगा है।
ग्वालियर कोरोना बुलेटिन
ग्वालियर कोरोना बुलेटिनRaj Express

ग्वालियर, मध्य प्रदेश। कोरोना अब फिर से रफ्तार पकड़ रहा है। शुक्रवार को फिर 120 संक्रमित निकले हैं। जो इस बात का संकेत है कि कोरोना वापसी करने लगा है। अक्टूबर के 31 दिन में एक भी दिन कोरोना 100 का आंकड़ा पार न कर सका। नवंबर के 15 दिन में भी कोरोना रफ्तार तो पकड़ी पर वह 100 के अंदर ही सिमटकर रह गया। लेकिन पिछले कुछ दिन ऐसे रहे जिसमें दो दिन कोरोना का आंकड़ा 100 के पार जा पहुंचा।

शुक्रवार को आई 1896 लोगों की जांच में 120 संक्रमित निकले। इससे पहले गुरूवार को 1975 लोगों की जांच में 101 संक्रमित निकले थे। जो यह बता रहे हैं कि अब कोरोना वापसी करने लगा है। शहर में सैपलिंग की संख्या जैसे जैसे बढ़ेगी, संक्रमितों का ग्राफ भी तेजी से बढ़ेगा क्योंकि शहर में हर घर में मौसमी बीमारियां दस्तक दे चुकीं हैं। इन मौसमी बीमारियों के बीच में ही कोरोना छिपा हुआ है।

इन क्षेत्रों में मिले संक्रमित :

गोवर्धन कॉलोनी, वायु नगर, खेड़ापति कॉलोनी, त्यागी नगर, डीडी नगर, मुरार, सीपी कॉलोनी, अमलतास कॉलोनी, डीबी सिटी थाटीपुर, सत्यदेव नगर गांधी रोड, अनुपम नगर, चार शहर का नाका, हुरावली, गश्त का ताजिया, गोले का मंदिर, ग्राम पंचायत बरेठा, जनकगंज, कंपू, नई सड़क, ओल्ड हाईकोर्ट, विनय नगर, आनंद नगर, महलगांव, रेलवे स्टेशन, तानसेन नगर, सेंट्रल जेल बीएसएफ एकेडमी टेकनपुर, समाधिया कॉलोनी, अलकापुरी, सिकंदर कंपू, जनकगंज, रविदास नगर, सिद्देश्वर नगर मुरार, गोवधन कॉलोनी, तानसेन नगर, सुरेश नगर, महेशपुरा, लधेड़ी, लक्कड़ खाना, कर्नल साहब की ढ्योड़ी, चिटनिस की गोठ, हुजरात रोड दौलतगंज, मोहना, शांती विहार, जीवाजी नगर, सिल्वर स्टेट, सारिका नगर, पटेल नगर, भितरवार, सीआरपीएफ कैंप पनिहार सहित अन्य क्षेत्रों में संक्रमित मिले हैं।

कोरोना रिपोर्ट एक नजर में :

  • सोमवार को भेजे गए सेम्पल 1886

  • सोमवार को डिस्चार्ज हुए 73

  • सोमवार को जांच किए सेम्पल 1896

  • संक्रमित निकले 120

  • बचे हुए एक्टिव केस 784

  • कुल एक्टिव कंटेन्टमेंट क्षेत्र 64

इन स्थानों पर होती कोरोना की जांच :

जिले भर में खुले फीवर क्लीनिक पर शासन के निर्देश पर निशुल्क कोरोना की जांच की जा रही है। जिले में कुल 23 फीवर क्लीनिक हैं, जो 15 शहरों में हैं। इसके अलावा जिला अस्पताल, जयारोग्य अस्पताल में कोरोना की जांच होती है। इसके अतिरिक्त कुछ निजी अस्पताल व पैथोलॉजी में जांच की जा रही है। इसके अलावा एमएमयू टीम जगह-जगह जाकर कोरोना की जांच करती है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com