ग्वालियर कोरोना बुलेटिन : 144 नए संक्रमित मिले, 4 की हुई मौत

ग्वालियर, मध्य प्रदेश : जिले में कोरोना का प्रकोप रहस्यमय ढंग से थमता जा रहा है। पिछले एक सितम्बर से लेकर 20 सितम्बर तक जहां प्रतिदिन 200 से 270 के बीच संक्रमित मामले सामने आ रहे थे।
ग्वालियर कोरोना बुलेटिन
ग्वालियर कोरोना बुलेटिनRaj Express

ग्वालियर, मध्य प्रदेश। जिले में कोरोना का प्रकोप रहस्यमय ढंग से थमता जा रहा है। पिछले एक सितम्बर से लेकर 20 सितम्बर तक जहां प्रतिदिन 200 से 270 के बीच संक्रमित मामले सामने आ रहे थे। वहीं पिछले कुछ दिनों के आंकड़ों की बात करें तो जिले में 100 से 180 के बीच ही संक्रमित मरीज निकल रहे हैं। इसी के चलते मंगलवार को भी 144 संक्रमित सामने आए। जबकि चार की मौत भी हुई है। इसमें तीन ग्वालियर व एक भिण्ड की है। ग्वालियर निवासी 60 वर्षीय लक्ष्मीनारायण, 55 वर्षीय विक्रम सिंह और भिण्ड निवासी 32 वर्षीय सरिता द्विवेकर की मौत सुपर स्पेशलिटी में हुई है। जबकि डबरा एसडीएम राघवेन्द्र पांडेय की दिल्ली में उपचार के दौरान मौत हुई है। इन मौतों को मिलाकर जिले में कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या 130 पर पहुंच गई है।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा मंगलवार को हुई जारी जांच रिपोर्ट में 144 लोगों को संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। गजराराजा चिकित्सा महाविद्यालय में 1110 सेम्पल की जांच की गई। इसमें 89 लोग संक्रमित पाए गए। वहीं जेएएच में रैपिड एंटिजन टेस्ट से 17 लोगों की जांच की गई। इसमें 3, जिला अस्पताल की जांच में 30 पॉजिटिव आए हैं। वहीं प्राइवेट पैथोलॉजी में 18 व निजी हॉस्पिटल में 4 संक्रमित आए हैं। यानि कुल मिलाकर जिले में 144 लोग संक्रमित पाए गए हैं। जिले में अब तक 10407 संक्रमित मिल चुके हैं। इनमें से अब तक 8681 मरीज स्वस्थ होकर घर वापस लौट गए हैं।

कोरोना रिपोर्ट एक नजर में :

  • मंगलवार को भेजे गए नॉर्मल सेम्लप 1024

  • मंगलवार को भेजे गए पूल सेम्पल 26

  • मंगलवार को भेजे गए सैंपल संख्या 1050

  • अब तक भेजे गए पूल सेम्पल 28405

  • अब तक भेजे गए कुल सैंपल 122003

  • मंगलवार को डिस्चार्ज हुए व्यक्तियों की संख्या 152

  • अब तक डिस्चार्ज हुए व्यक्तियों की संख्या 8681

  • मंगलवार को आई रिपोर्ट में सैम्पलों की संख्या 1636

  • मंगलवार को मिले संक्रमित मरीजों की संख्या 144

  • एक्टिव केस 1718

  • अब तक मिले संक्रमितों की संख्या 10529

  • मंगलवार को कोरोना से मृत मरीजों की संख्या 1

  • अब तक कोरोना से मृत मरीजों की संख्या 130

  • कुल सस्पेक्टिड व्यक्तियों की संख्या 498

  • कुल कंटेंन्टमेंट क्षेत्र 414

  • संस्थागत क्वारेंटीन व्यक्तियों की संख्या 7470

  • होम क्वारेंटीन व्यक्तियों की संख्या 72753

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com