ग्वालियर : 16 मरीज कोरोना पॉजीटिव, 2 की मौत, 274 बचे एक्टिव केस

ग्वालियर, मध्य प्रदेश : कोरोना वायरस के मरीजों का पॉजीटिव आना भले ही कम हो गया है लेकिन खतरा अब भी बरकरार है। 1961 मरीजों के सैंपल जांच के लिए भेजे।
ग्वालियर कोरोना बुलेटिन
ग्वालियर कोरोना बुलेटिनRaj Express

ग्वालियर, मध्य प्रदेश। कोरोना वायरस के मरीजों का पॉजीटिव आना भले ही कम हो गया है लेकिन खतरा अब भी बरकरार है। सर्दी-खांसी के मामले बहुत अधिक संख्या में सामने आ रहे हैं और जांच कराने पर मरीज पॉजीटिव भी निकल रहे हैं। सोमवार को 16 मरीजों में कोरोना की पुष्टि हुई। वहीं 2 पॉजीटिव मरीजों की मौत भी हुई है। सोमवार को 1961 मरीजों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं।

जिले में कोरोना पॉजीटिव मरीजों की संख्या लगातार कम हो रही है। लेकिन जरा सी लापरवाही परेशानी का सबब बन सकती है। सोमवार को 1853 मरीजों की जांच हुई जिसमें 16 मरीजों में कोरोना की पुष्टि हुई है जबकि दो मरीजों की मौत भी हुई है। अभी 274 ही एक्टिव केस बचे हुए हैं और कन्टेंमेंट क्षेत्र भी मात्र 25 ही हैं। आने वाले दिनों में यह संख्या और भी कम हो सकती है। अब तक 2 लाख 61 हजार 340 मरीजों के सैंपल जांच के लिए भेजे जा चुके हैं जबकि पॉजीटिव मरीजों की संख्या 16025 है। सोमवार को 30 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए हैं। कुल संदिग्ध व्यक्तियों की संख्या 949 है।

सोशल डिस्टेसिंग का पालन करें, मास्क भी लगाएं :

कोरोना के मरीजों की संख्या कम होने पर लोगों द्वारा बरती जा रही लापरवाही खतरनाक साबित हो सकती है। विशेषज्ञों के अनुसार यह समय सावधानी बरतने का है। अभी वायरस कम होने के फेर में लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं कर रहे और मास्क भी नहीं लगा रहे। साथ ही 95 प्रतिशत लोगों ने सेनेटाईजर का इस्तेमाल भी बंद कर दिया है और नियमित हाथ भी नहीं धो रहे। जो लोग लापरवाही बरत रहे हैं उन्हें इसका खामियाजा भी भुगतना पड़ेगा।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com