भाजपा के पूर्व मंत्री व बीएसएफ के 9 जवान सहित 184 निकले पॉजीटिव

ग्वालियर, मध्य प्रदेश : स्वास्थ्य विभाग द्वारा बुधवार को 970 कोरोना संदिग्ध मरीजों की जांच की गई। जांच रिपोर्ट में भाजपा के पूर्व मंत्री व बीएसएफ टेकनपुर में 9 जवान संक्रमित पाए गए हैं।
ग्वालियर कोरोना बुलेटिन
ग्वालियर कोरोना बुलेटिनRaj Express

ग्वालियर, मध्य प्रदेश। शहर में कोरोना मरीज मिलने का क्रम बुधवार को भी जारी रहा। स्वास्थ्य विभाग द्वारा बुधवार को 970 कोरोना संदिग्ध मरीजों की जांच की गई। इसमें 184 को कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। जांच रिपोर्ट में भाजपा के पूर्व मंत्री व बीएसएफ टेकनपुर में 9 जवान संक्रमित पाए गए हैं। अगस्त माह के अंत से कोरोना के मरीजों ने खासी रफ्तार पकड़ी है। जहां पहले 50 से 60 मरीज प्रतिदिन सामने आते थे अब वहीं 100 के ऊपर प्रतिदिन मरीज मिल रहे हैं।

जिले में कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रसार के साथ इस महामारी से मरने वालों की संख्या में भी बढ़ोत्तरी हुई है। आज दो और कोरोना मरीज की मौत हो गई। राहत की बात यह है की कोरोना मरीजों के आंकड़े बढ़ऩे के साथ स्वास्थ्य दर में भी बढ़ोत्तरी हुई है। बुधवार को 144 मरीज स्वस्थ होकर अस्पताल से अपने घर गए। आज 1032 संदिग्धों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए है। बुधवार को कोविड के उपचार के दौरान जालौन निवासी राकेश कुमार खरे 60 वर्षीय और बलवंत नगर निवासी 86 वर्षीय ओम प्रकाश ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया।

यहां बता दें कि कोरोना महामारी के प्रसार को रोकने के लिए सरकार द्वारा लगाए गए लॉकडाउन में ढील देने के साथ ही लोगों ने भी इसकी अनदेखी शुरू कर दी है। जिसका परिणाम यह हुआ की ढील बढ़ने के साथ धीरे-धीरे मरीजों की संख्या में भी इसी तरह बढ़ती चली गई। अब संक्रमण इतनी तेजी से बड़ रहा है की अब शहर के अधिकांश हिस्सों में महामारी ने दस्तक दे दी है। जिले में संक्रमितों की संख्या बड़ कर छह हजार के पार हो गई है। इसके बावजूद भीड़-भाड़ वाले इलाकों में लोग नहीं मास्क लगा रहें है, न ही सेनिटाइज और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते नजर आ रहे हैं।

भाजपा के दिग्गज नेता एवं पूर्व सांसद अनूप मिश्रा हुए कोरोना संक्रमित :

प्रदेश के साथ शहर में जारी कोरोना संक्रमण का कहर आमजनों के साथ नेता एवं मंत्री भी लगातार संक्रमण का शिकार होते जा रहे हैं। अब पूर्व मंत्री एवं पूर्व सांसद भाजपा नेता अनूप मिश्रा की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। भाजपा नेता ने पिछले दिनों तबियत खराब होने के बाद जांच कराई। जिसमें कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। उन्हें फेफड़ों में संक्रमण बढ़ऩे के बाद इलाज के लिए दिल्ली के एक निजी अस्पताल में भर्ती किया गया है। जहां उनका इलाज किया जा रहा है। उन्होंने पिछले दिनों संपर्क में आये लोगों से क्वारंटाइन होने एवं जांच कराने की अपील की है।

कोरोना रिपोर्ट एक नजर में :

  • बुधवार को भेजे गए सेम्पल 1032

  • अब तक मिले कुल संक्रमित 7089

  • कुल एक्टिव कंटेंन्टमेंट क्षेत्र 608

  • अब तक डिस्चार्ज हुए मरीज 5094

  • एक्टिव केस संख्या 1921

  • अब तक हुई मौत 74

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com