ग्वालियर कोरोना बुलेटिन : कोरोना का कहर जारी 204 नए संक्रमित मिले

ग्वालियर, मध्य प्रदेश : सोमवार को 204 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। वहीं कोरोना से पीड़ित 7 लोगों ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया।
ग्वालियर कोरोना बुलेटिन
ग्वालियर कोरोना बुलेटिनRaj Express

ग्वालियर, मध्य प्रदेश। कोरोना कहर लगातार जारी है। कोरोना संक्रमण को रोकने के विभिन्न प्रयास करने वाला प्रशासन इसके कहर के सामने लाचार नजर आ रहा है। शहर में एक समय तक 50 से 70 फिर 70 से 100 के बाद अब एक दिन में 200 से ज्यादा मरीजों के मिलने का क्रम शुरू हो गया। सोमवार को 204 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। वहीं कोरोना से पीड़ित 7 लोगों ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया।

स्वास्थ विभाग जारी रिपोर्ट के अनुसार 204 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। नए मरीजों के मिलने के साथ इस महामारी से जान गंवाने वालों की संख्या में भी लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है। सोमवार को सात लोगों की इस माहमारी से मौत हो गई। वहीं 147 लोगों ने इस माहमारी को परास्त किया। अस्पताल से डिस्चार्ज कर उन्हें घर भेज दिया गया। जुलाई से संक्रमितों के लगातार मिलने का शुरू हुआ क्रम अगस्त के पूरे माह में जारी रहा है। मार्च से लेकर आज दिनांक तक कोरोना से 89 लोगों की जान जा चुकी है।

कोरोना मरीजों की संख्या में हो रही बढ़ोत्तरी के लिए प्रशासन से 'यादा आमजन जिम्मेदार हैं। जो सरकार एवं प्रशासन की चेतावनी एवं इसके प्रति सावधानी बरतने की अपीलों को अनदेखा कर सामान्य जीवन जी रहे हैं। इस महामारी के प्रति लापरवाही बरतते नजर आ रहे हैं। यदि शहरवासी समय रहते जागरूक नहीं हुए और लापरवाही बरतते रहे तो आने वाले दिनों में इन आंकड़ों पर लगाम लगने के स्थान पर बढ़ना तय है।

कोरोना रिपोर्ट एक नजर में :

  • सोमवार को भेजे गए नॉर्मल सेम्लप 678

  • सोमवार को भेजे गए पूल सेम्पल 0

  • सोमवार को भेजे गए सैंपल संख्या 678

  • अब तक भेजे गए पुल सेम्पल 27132

  • अब तक भेजे गए कुल सैंपल 106315

  • सोमवार को डिस्चार्ज हुए व्यक्तियों की संख्या 147

  • अब तक डिस्चार्ज हुए व्यक्तियों की संख्या 5792

  • सोमवार को आई रिपोर्ट में सैम्पलों की संख्या 705

  • सोमवार को मिले संक्रमित मरीजों की संख्या 204

  • एक्टिव केस 2148

  • अब तक मिले संक्रमितों की संख्या 8029

  • सोमवार को कोरोना से मृत मरीजों की संख्या 3

  • अब तक कोरोना से मृत मरीजों की संख्या 89

  • कुल सस्पेक्टिड व्यक्तियों की संख्या 397

  • कुल कंटेंन्टमेंट क्षेत्र 599

  • संस्थागत क्वारेंटीन व्यक्तियों की संख्या 7470

  • होम क्वारंटीन व्यक्तियों की संख्या 72686

इन लोगों ने तोड़ा दम :

अस्पताल प्रबंधन से मिली जानकारी के अनुसार जिन मरीजों की मौत हुई उनमें माधवगंज निवासी 60 रूपचंद्र, 38 वर्षीय घनश्याम, श्रीराम पैलेस निवासी 70 वर्षीय अरुण, दालबाजार निवासी 69 वर्षीय देवेन्द्र नाथ भार्गव, तारागंज निवासी 40 वर्षीय प्रवीण खान के साथ ही सिवल लाइन दतिया निवासी चंद्रकला एवं मुरैना निवासी 40 वर्षीय सुषमा देवी की उपचार के दौरान मौत हो गई।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co