ग्वालियर कोरोना बुलेटिन : जिले में फिर मिले 207 नए कोरोना पॉजीटिव मरीज

ग्वालियर, मध्य प्रदेश : शहर में कोरोना संक्रमण के मामले दिनोदिन बड़ते जा रहे है। बुधवार को भी नए मरीजों के मिलने का क्रम जारी रहा। बुधवार को जिले में 207 नए मरीज मिले।
ग्वालियर कोरोना बुलेटिन
ग्वालियर कोरोना बुलेटिनRaj Express

ग्वालियर, मध्य प्रदेश। शहर में कोरोना संक्रमण के मामले दिनोदिन बढ़ते जा रहे हैं। बुधवार को भी नए मरीजों के मिलने का क्रम जारी रहा। बुधवार को जिले में 207 नए मरीज मिले। जिसमें से 173 मरीज जीआरएमसी के वायरोलॉजी विभाग द्वारा जारी की गई रिपोर्ट्स में मिले। अन्य की रिपोर्ट रेपिड एंटीजन टेस्ट में पॉजिटिव आई। नए मरीजों के मिलने के साथ राहत भरी खबर यह रही की 152 मरीज आज स्वस्थ होकर घर चले गए। नए मरीजों के मिलने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 6807 हो गई। जिसमें से 4950 अब स्वस्थ हो चुके है। नए मरीजों के मिलने के साथ ही शहर में कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या में भी लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है। बुधवार को दौलतगंज निवासी रामदेवी उम्र 85 वर्षीय की कोरोना के चलते मौत हो गई। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक शहर में अब तक 73 लोगों ने इस महामारी से अपनी जान गंवाई है।

कोरोना जैसे खतरे की शहर में अनदेखी की जा रही है। यहां के ज्यादातर लोग शायद इसे हल्के में लेने लगे हैं। इसका खामियाजा यह हुआ है कि शहर में धीरे-धीरे फैला कोरोना अब हर गली तक पहुंच गया है। संक्रमण इतना तेजी से फैल रहा है कि हर दिन संक्रमितों के मामले बढ़ते जा रहे हैं। जिले में संक्रमितों का आंकड़ा छह हजार के पार पहुंच गया है। यह आंकड़ा पार करने के बाद संक्रमण बेकाबू हो गया है। इसके बावजूद रोकथाम के उपायों में लापरवाही से संक्रमण का खतरा बढ़ता ही जा रहा है। संक्रमितों की लगातार मौत भी चिंता का सबब बनी हुई है। अगस्त माह में औसतन हर दिन एक कोरोना संक्रमित की मौत हो रही है। उसके बावजूद घर से बाहर निकलने पर लोग सावधानी नहीं बरत रहे हैं। भीड़ में लोग बिना मास्क के घूम रहे हैं। प्रशासन के निर्देश के बावजूद दुकानों में न तो मास्क है और न ही उनके संचालक और कर्मचारी मास्क सही तरीके से पहन रहे हैं। बाजारों, कार्यालयों में सामाजिक दूरी गायब हो गई है। प्रतिष्ठानों के बाहर सेनेटाइजेशन की व्यवस्था भी नदारद है। बिना मास्क और बिना काम के लगातार सड़कों पर घूमने वाले लोगों की बढ़ती भीड़ से संक्रमण का दायरा फैलता जा रहा है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com