39 नए कोरोना संक्रमित आए सामने, पॉजिटिवों की कम हुई संख्या

ग्वालियर, मध्य प्रदेश : शुक्रवार को आई जांच रिपोर्ट में सिर्फ 39 संक्रमित ही सामने आए हैं। चिकित्सकों की मानें तो कोरोना के स्वरूप में बदलाव के कारण संक्रमितों की संख्या घटना शुरू हुई है।
ग्वालियर कोरोना बुलेटिन
ग्वालियर कोरोना बुलेटिनRaj Express

ग्वालियर, मध्य प्रदेश। ग्वालियर कोरोना वायरस से जंग धीरे-धीरे ही सही लेकिन जीतता दिख रहा है। जिले में पिछले माह 150 से 200 तक संक्रमित सामने आ रहे थे और अब अक्टूबर माह की शुरुआत से ही कोरोना रहस्यमय ढंग से सिमटता जा रहा है। इसी के चलते शुक्रवार को आई विभिन्न लौबों की जांच रिपोर्ट में सिर्फ 39 संक्रमित ही सामने आए हैं। चिकित्सकों की मानें तो कोरोना के स्वरूप में बदलाव के कारण संक्रमितों की संख्या घटना शुरू हुई है।

जिले में कोरोना की चपेट में कई लोग आ चुके हैं और कई लोग ऐसे भी हैं जो चपेट में आकर ठीक भी हो चुके हैं। इसलिए कोरोना संक्रमित मरीजों में लक्षण भी बदल गए हैं। कई ऐसे मरीज आ रहे हैं जिनमें कोरोना के लक्षण ही नहीं दिखाई दे रहे हैं। उसके बाद भी उनकी रिपोर्ट में संक्रमण निकला रहा है। क्योंकि जब वायरस ज्यादा लोगों को संक्रमित करता है तो लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता भी बढ़ जाती है। यही कारण है कि कोरोना संक्रमितों में गिरावट आई है। यहां बता दें कि जिले में कोरोना से 24 मार्च को दस्तक दी थी। इसके बाद लगातार कोरोना संक्रमण के आंकड़ों में इजाफा होता गया और सात माह में यह आंकड़ा 11 हजार तक पहुंच गया। जबकि मारने वालों के आंकड़ों की बात करें तो 188 की मौत भी हो चुकी है।

इधर, शुक्रवार को गजराराजा चिकित्सा महाविद्यालय की वायरोलॉजिकल लैब में जिले में कुल 669 संक्रमितों की जांचे की गई। जिसमें सिर्फ 9 को ही संक्रमण होने की पुष्टि हुई। जबकि जिला अस्पताल मुरार की रेपिड एंटीजन किट में 453 संदिग्ध नमूनों की जांच की गई। जिसमें 17 संक्रमित सामने आए। वहीं जेएएच के रैपिड एंटीजन से 21 संदिग्ध मरीजों की जांच की गई, इसमें 2 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। वहीं प्राईवेट पैथोलॉजी और हॉस्पिटल से कुल 11 पॉजिटिव मिले हैं।

कोरोना रिपोर्ट एक नजर में :

  • शुक्रवार को भेजे गए नॉर्मल सेम्लप 887

  • शुक्रवार को भेजे गए पूल सेम्पल 370

  • शुक्रवार को भेजे गए सैंपल संख्या 1257

  • अब तक भेजे गए पूल सेम्पल 31938

  • अब तक भेजे गए कुल सैंपल 134071

  • शुक्रवार को डिस्चार्ज हुए व्यक्तियों की संख्या 176

  • अब तक डिस्चार्ज हुए व्यक्तियों की संख्या 10423

  • शुक्रवार को आई रिपोर्ट में सैम्पलों की संख्या 1218

  • शुक्रवार को मिले संक्रमित मरीजों की संख्या 39

  • एक्टिव केस 631

  • अब तक मिले संक्रमितों की संख्या 11197

  • शुक्रवार को कोरोना से मृत मरीजों की संख्या 1

  • अब तक कोरोना से मृत मरीजों की संख्या 143

  • कुल सस्पेक्टिड व्यक्तियों की संख्या 695

  • कुल कंटेंन्टमेंट क्षेत्र 224

  • संस्थागत क्वारेंटीन व्यक्तियों की संख्या 7470

  • होम क्वारेंटीन व्यक्तियों की संख्या 72753

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co