ग्वालियर कोरोना बुलेटिन : 45 मिले नए कोरोना संक्रमित मरीज, दो की मौत

ग्वालियर, मध्य प्रदेश : जिले में कोरोना का कहर जारी है। शनिवार को 45 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। जिन्हें उपचार के लिए कोविड हॉस्पिटलों में भर्ती कराया गया है।
ग्वालियर कोरोना बुलेटिन
ग्वालियर कोरोना बुलेटिनRaj Express

ग्वालियर, मध्य प्रदेश। जिले में कोरोना का कहर जारी है। शनिवार को 45 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। जिन्हें उपचार के लिए कोविड हॉस्पिटलों में भर्ती कराया गया है। वहीं जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 11 हजार के पार पहुंच गई है। शहरवासियों के लिए राहत भरी खबर यह है कि सोमवार को 122 कोरोना संक्रमित मरीज ठीक होकर घर वापस लौटे हैं। वहीं दो लोगों ने उपचार के दौरान दम तोड़ा है।

जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों के मिलने की संख्या में कमी आई है। जहां विगत दिवस दो सैकड़ा मरीज प्रतिदिन मिल रहे थे। उनमें अब कुछ राहत देखने को मिल रही है। शनिवार को 45 नए संक्रमित मिले हैं। वहीं अब तक जिले में 11242 मरीजों को कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हो चुकी है। वहीं 10545 मरीज कोरोना से स्वास्थ्य होकर वापस घर लौट चुके हैं। साथ ही अब तक 145 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है। वहीं उपचार के दौरान एक मरीजों ने दम तोड़ा है।

गजराराजा चिकित्सा महाविद्यालय में आरटीपीसीआर से 740 कोरोना संदिग्ध मरीजों की जांच की गई। इसमें 16 लोगों को कोरोना होने की पुष्टि हुई है। जिला अस्पताल में रैपिड एंटीजन से 394 और जेएएच में 14 संदिग्धों की जांच की, इसमें 18 पॉजिटिव निकले हैं। वहीं प्रायवेट पैथलॉजी और हॉस्पिटल में 11 संक्रमित सामने आए हैं।

इन क्षेत्रों में मिले संक्रमित :

शास्त्री कॉलोनी, एमएच चौराहा, इंद्रमणी नगर, संगम एवेन्यू अलकापुरी, आनंद नगर, एयर फोर्स क्षेत्रों में महाराजपुरा, एचएच हॉस्पिटल, सिरसौदा, ग्वालियर थाना, कम्पू, माधव नगर, चिनौर, आए सीआरपीएफ कैम्प पनिहार, ललितपुर कॉलोनी, द्वारिकापुरी, देसाई नगर सिंहपुर रोड, केशव पॉजिटिव मरीज बडी के पास गिर्द, काशीपुरा मुरार, शालूपुरम, कुंदननगर महलगांव, एलएनआईपी कैम्पस के पास, फूलबाग, बलवंत नगर, सिल्वर स्टेट, हरिपुरम, डीडी नगर, आरा मिल, सिटीसेंटर, भितरवार में संक्रमित मिले हैं।

कोरोना रिपोर्ट एक नजर में :

  • शनिवार को भेजे गए नॉर्मल सेम्लप 758

  • शनिवार को भेजे गए पूल सेम्पल 251

  • शनिवार को भेजे गए सैंपल संख्या 1009

  • अब तक भेजे गए पूल सेम्पल 32189

  • अब तक भेजे गए कुल सैंपल 135080

  • शनिवार को डिस्चार्ज हुए व्यक्तियों की संख्या 122

  • अब तक डिस्चार्ज हुए व्यक्तियों की संख्या 10545

  • शनिवार को आई रिपोर्ट में सैम्पलों की संख्या 1211

  • शनिवार को मिले संक्रमित मरीजों की संख्या 45

  • एक्टिव केस 552

  • अब तक मिले संक्रमितों की संख्या 11242

  • शनिवार को कोरोना से मृत मरीजों की संख्या 2

  • अब तक कोरोना से मृत मरीजों की संख्या 145

  • कुल सस्पेक्टिड व्यक्तियों की संख्या 519

  • कुल कंटेंन्टमेंट क्षेत्र 208

  • संस्थागत क्वारेंटीन व्यक्तियों की संख्या 7470

  • होम क्वारेंटीन व्यक्तियों की संख्या 72753

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com