ग्वालियर कोरोना बुलेटिन : 50 नए संक्रमित मिले, उपचार के लिए भर्ती

ग्वालियर, मध्य प्रदेश : कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है। जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या पहुंची 2300 पर।
ग्वालियर कोरोना बुलेटिन
ग्वालियर कोरोना बुलेटिनRaj Express

ग्वालियर, मध्य प्रदेश। कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है। कोरोना संक्रमण के प्रसार को रोकने के के लिए प्रशासन द्वारा किये गए विभिन्न प्रयासों के सार्थक परिणाम सामने आ रहे हैं। जिले में कोरोना संक्रमितों के मिलने की दर में गिरावट आई है। लॉकडाउन से पहले 100 से अधिक मिले रहें संक्रमितों की अब औसत संख्या 45 से 50 रह गई है। जिले में शुक्रवार को 50 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजीटिव आई है। जिन्हें उपचार के लिए कोविड अस्पतालों में भर्ती किया गया है।

कोरोना संक्रमितों के मिलने का यह क्रम शुक्रवार को भी जारी रहा। शुक्रवार को 50 संक्रमित मिले हैं। जिसमें गजराराजा चिकित्सा महाविद्यालय के वायरोलॉजी विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट्स में 49 संक्रमित मिले है। वहीं प्राईवेट लैब की जांच में एक मरीज को कोरोना की पुष्टि हुई है। इसके बाद कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2300 हो गई है। जिसमें से 1600 से अधिक मरीज स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं। वहीं अब तक 19 लोगों की महामारी से जान जा चुकी है।

यहां मिले पॉजीटिव :

भितरवार, कोतवाली थाना, जनकगंज थाना, इंद्रा नगर थाटीपुर, दौलतगंज, रिवरव्यू कॉलोनी मुरार, सिकंदर कम्पू, समाधिया कॉलोनी, गोकुल पुरा गिरवाई नाका, आनंद नगर बिरला नगर, गुड़ी गुड़ा का नाका, करैया, शिवजी नगर ग्वालियर, लाला का बाज़ार, मामा की गोठ कम्पू, मोतीझील, सीनियर गर्ल्स हॉस्टल छ्व्र॥, सेंट्रल जेल, हरिशंकरपुरम, उटीला, शिव कॉलोनी पिंटो पार्क, तिकोनिया मुरार, सिंध विहार, सीपी कॉलोनी, गरम सड़क मुरार, अलकापुरी, थाटीपुर, तुलसी विहार कॉलोनी, नाका चंद्रवदनी, लधेड़ी, गोला का मंदिर, सूर्यपुरा सहित अन्य क्षेत्रों में संक्रमित मिले हैं।

सेम्पलिंग के लिए पहुंची टीम :

कोरोना नोडल अधिकारी डॉ.अमित रघुवंशी की जिला अस्पताल की स्पेशल एलबीएल एमएमयू टीम सेम्पलिंग के लिए सेकण्ड बटालियन कम्पू व शहर के अन्य क्षेत्रों में भी सेम्पल लिए पहुंची। टीम ने जिला अस्पताल सहित 476 सेम्पल लिए। सेम्पल टीम में संदीप प्रधान, विपिन श्रीवास्तव, पुष्पेंद्र गोयल, रेखा राठौर, अर्चना मेहरा, अभय माथुर, रंजीत रजक, अमित शामिल थे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co