ग्वालियर कोरोना बुलेटिन : कोरोना के 74 नए संक्रमित मिले, दो ने तोड़ा दम

ग्वालियर, मध्य प्रदेश : सितम्बर माह से जिस तेजी से कोरोना संक्रमितों व मरने वालों का आंकड़ा बढ़ रहा था। उसी तेजी से अब घटना भी शुरू हो गया है।
ग्वालियर कोरोना बुलेटिन
ग्वालियर कोरोना बुलेटिनRaj Express

ग्वालियर, मध्य प्रदेश। जिले में अक्टूबर माह के छटवा दिन भी लोगों के लिए राहत भरा रहा। सितम्बर माह से जिस तेजी से कोरोना संक्रमितों व मरने वालों का आंकड़ा बढ़ रहा था। उसी तेजी से अब घटना भी शुरू हो गया है। मंगलवार को दो लोगों ने उपचार के दौरान दम तोड़ा है। कोरोना की कम होती संख्या का कारण आचार संहिता के बाद शहर में बड़े राजनैतिक कार्यक्रमों का आयोजन नहीं होना माना जा रहा है। मंगलवार को कुल 74 कोरोना संक्रमित मिले हैं।

गजराराजा चिकित्सा महाविद्यालय की वायरोलॉजिकल लैब में 22, जयारोग्य के रेपिड एंटीजन किट 4, जिला अस्पताल मुरार की रेपिड एंटीजन किट में 26 तथा प्राइवेट लैब में 22 नए संक्रमित मरीज मिले हैं। जिले में संक्रमितों की संख्या 11,013 पहुंच गई है।

कोरोना रिपोर्ट एक नजर में :

  • मंगलवार को भेजे गए नॉर्मल सेम्लप 1311

  • मंगलवार को भेजे गए पूल सेम्पल 316

  • मंगलवार को भेजे गए सैंपल संख्या 1627

  • अब तक भेजे गए पूल सेम्पल 30866

  • अब तक भेजे गए कुल सैंपल 130189

  • मंगलवार को डिस्चार्ज हुए व्यक्तियों की संख्या 276

  • अब तक डिस्चार्ज हुए व्यक्तियों की संख्या 9763

  • मंगलवार को आई रिपोर्ट में सैम्पलों की संख्या 1817

  • मंगलवार को मिले संक्रमित मरीजों की संख्या 74

  • एक्टिव केस 1111

  • अब तक मिले संक्रमितों की संख्या 11013

  • मंगलवार को कोरोना से मृत मरीजों की संख्या 0

  • अब तक कोरोना से मृत मरीजों की संख्या 139

  • कुल सस्पेक्टिड व्यक्तियों की संख्या 758

  • कुल कंटेंन्टमेंट क्षेत्र 288

  • संस्थागत क्वारेंटीन व्यक्तियों की संख्या 7470

  • होम क्वारेंटीन व्यक्तियों की संख्या 72753

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co