बाजारों में लापरवाह भीड़ नहीं कर रही कोविड नियमों का पालन
बाजारों में लापरवाह भीड़ नहीं कर रही कोविड नियमों का पालनRaj Express

Gwalior : लापरवाही से बढ़ने लगी संक्रमितों की संख्या, 756 पॉजिटिव मिले

ग्वालियर, मध्यप्रदेश : कोरोना के संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट में शनिवार को 756 मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।

हाइलाइट्स :

  • बाजारों में नहीं हो रहा कोविड नियमों का पालन।

  • वर्तमान में 3553 हैं एक्टिव केस, 293 हुए स्वस्थ।

ग्वालियर, मध्यप्रदेश। कोरोना के संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट में शनिवार को 756 मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। हेल्थ बुलेटिन के बाद अभी तक के संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 57528 पर पहुंच गया है, इसके साथ ही एक्टिव केस भी बढ़कर 3553 पर पहुंच गए हैं। शनिवार को 4107 कोरोना संदिग्ध मरीजों के सेंपल की रिपोर्ट जारी की गई वहीं दूसरी ओर स्वास्थ्य विभाग ने 4082 संदिग्ध मरीजों के सेंपल भी जांच के लिए भेजे हैं। वहीं 293 मरीज स्वस्थ्य हुए हैं।

स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट में संक्रमितों की बात की जाए तो इसमें शहर के हर क्षेत्र में मरीज संक्रमित निकल रहे हैं। कोरोना महामारी ने केवल 15 दिनों के भीतर ग्वालियर जिले में काफी कहर बरपाया हैं, हर दिन सैकड़ों की संख्या में मरीज संक्रमित निकल रहे हैं। ऐसा कोई आयुवर्ग का व्यक्ति नहीं है जो कि कोरोना की चपेट में नहीं आ रहा है। इसी के लिए ग्वालियर जिले में कोरोना के एटिव केस बढ़कर 3553 पर पहुंच गए हैं। हर दिन स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट में 500 से अधिक मरीज संक्रमित निकल रहे हैं। कोरोना की तीसरी लहर में इस बार सबसे ज्यादा फ्रंट लाइन वर्कर और उनके परिजन संक्रमण की चपेट में आ रहे हैं।

431 के काटे चालान :

शहर में शनिवार को प्रशासन ने कोविड नियमों का पालन न करने वाले 431 व्यक्तियों के चालान काटकर 35 हजार 650 रूपए जुर्माना वसूला है। वहीं 6 लोगों को खुली जेम में रखने की कार्रवाई की गई है।

अब कोरोना ने धीमी की फूड सैंपलिंग की रफ्तार :

कोरोना वायरस के कारण अब सैंपलिंग की कार्रवाई भी प्रभावित हुई है। वहीं मिलावट खोरों पर अब पहले जैसी कार्रवाई नहीं हो रही है। कोरोना मरीज बढ़ने के बाद अमले की ड्यूटी हाईवे पर लगा दी गई है। मिलावटखोरों पर जुर्माने काफी समय बाद लगे हैं, लेकिन बाजारों में सैंपलिंग की कार्रवाई सुस्त हो गई है। फूड एंड से टी टीम के अफसर मैदान में नहीं उतर रहे हैं। त्यौहारी सीजन में सैंपलिंग ज्यादा हो रही थी लेकिन इसके बाद अफसर मैदान में उतरना बंद कर देते हैं। कार्रवाई भले ही बंद हो जाती है, लेकिन मिलावट बंद नहीं होती। कुछ समय पहले ही ग्वालियर कलेक्टर ने बैठक में मिलावटखोरों पर कार्रवाई के लिए निर्देश दिए थे लेकिन अभी तक सख्त कार्रवाई शुरू नहीं हुई।

कोरोना फैक्ट फाइल :

  • अभी तक लिए गए सेंपल 1126862

  • अभी तक निकले संक्रमित 57528

  • कोरोना से हुई मौत 732

  • शनिवार को जांच के लिए भेजे सेंपल 4082

  • एक्टिव माइक्रो कंटेनमेंट क्षेत्र 100

  • शनिवार को डिस्चार्ज हुए 293

परामर्श, सुझाव के लिए इन पर करें सम्पर्क :

  • डॉक्टर से वीडियो कॉल पर परामर्श : 7089003193

  • निशुल्क मेडिसन किट के लिए : 0751-2646605,06,07,08

  • वॉट्सअप पर रिपोर्ट हासिल करने : 0751-2646608

  • आपात कालीन हेल्पलाइन, एंबूलेंस : 0751-2646609

घातक नहीं हो रहा कोरोना :

कोरोना की तीसरी लहर में राहत की खबर यह है कि अधिकतर मरीजों को अस्पताल में भर्ती होने की आवश्यकता नहीं पड़ रही है। वहीं दूसरी ओर कोरोना घातक भी नहीं हो रहा है। दूसरी लहर की बात की जाए तो जब 500 से 600 मरीज संक्रमित निकल रहे थे तो हर दिन करीब 5 से 6 मरीजों की जान प्रतिदिन जा रही थी। जबकि तीसरी लहर में अभी तक इस सीजन के ग्वालियर जिले में केवल दो मरीजों की जान गई हैं। शहरवासियों के लिए यह राहत की खबर हैं। हालांकि स्वास्थ्य विभाग कोरोना के मरीजों के लिए सभी तैयारियों की बात कह रहा है।

इनका कहना है :

कोरोना के लक्षण होने पर जांच जरूर कराएं इसके साथ मरीजों की सुविधा के लिए जारी किए गए टोल फ्री नंबर पर डॉटर परामर्श लिया जा सकता है।

डॉ. मनीष शर्मा, सीएमचओ

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co