ग्वालियर कोरोना बुलेटिन : कोरोना का कहर जारी, 76 नए कोरोना संक्रमित मिले

ग्वालियर, मध्य प्रदेश : जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या दस हजार पार हो चुकी है। अगर हर रोज मिलने वाले नए संक्रमितों की बात करें तो उनमें जरूर कमी आई है, जो सरकारी आंकड़े बताते हैं।
ग्वालियर कोरोना बुलेटिन
ग्वालियर कोरोना बुलेटिनRaj Express

ग्वालियर, मध्य प्रदेश। जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या दस हजार पार हो चुकी है। अगर हर रोज मिलने वाले नए संक्रमितों की बात करें तो उनमें जरूर कमी आई है, जो सरकारी आंकड़े बताते हैं। लेकिन चिंता की बात यह है कि हर रोज होने वाली मौतों की संख्या में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक शुक्रवार तक जिले में मिलने वाले कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या दस हजार आठ सौ दस हो गई है। शुक्रवार को जारी रिपोर्ट के अनुसार 76 लोगों को संक्रमित होने की पुष्टि हुई है।

सरकारी आंकड़ों के अनुसार संक्रमित मौतों की संख्या अब तक एक सौ पैंतीस तक पहुंच गई है। हालांकि जिला प्रशासन द्वारा सभी लॉकडाउन और अनलॉक व्यवस्था का निर्धारित दिशा-निर्देशों के अनुरूप पालन कराया गया। ऐसे में संक्रमितों की संख्या में पिछले एक हफ्ते में जरूर कमी आई है। सरकारी आंकड़ों यानी मेडिकल हेल्थ बुलेटिन की मानें तो बीते सात दिन में आठ सौ तैंतालीस नए संक्रमित मिले हैं और पंद्रह संक्रमितों की मौत हुई है। जाहिर है कि बीते सात दिनों में जिले में नए संक्रमितों की संख्या में जरूर कमी आई है, लेकिन मौतों में वृद्धि हुई है, जो चिंता की बात है। शुक्रवार को 76 नए संक्रमित मिले हैं, वहीं 3 लोगों ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया।

पिछले सात दिनों का आंकड़ा :

  • दिनांक 25 सितम्बर को 151 पॉजीटिव मरीज मिले और 2 की मौत हुई।

  • दिनांक 26 सितम्बर को 112 पॉजीटिव मरीज मिले और 2 की मौत हुई।

  • दिनांक 27 सितम्बर को 126 पॉजीटिव मरीज मिले और 3 की मौत हुई।

  • दिनांक 28 सितम्बर को 85 पॉजीटिव मरीज मिले और 6 की मौत हुई।

  • दिनांक 29 सितम्बर को 144 पॉजीटिव मरीज मिले और 1 की मौत हुई।

  • दिनांक 30 सितम्बर को 128 पॉजीटिव मरीज मिले और 1 की मौत हुई।

  • दिनांक 01 अक्टूबर को 97 पॉजीटिव मरीज मिले और 0 मौत हुई।

कोरोना रिपोर्ट एक नजर में :

  • शुक्रवार को भेजे गए नॉर्मल सेम्लप 497

  • शुक्रवार को भेजे गए पूल सेम्पल 406

  • शुक्रवार को भेजे गए सैंपल संख्या 903

  • अब तक भेजे गए पूल सेम्पल 29357

  • अब तक भेजे गए कुल सैंपल 125400

  • शुक्रवार को डिस्चार्ज हुए व्यक्तियों की संख्या 84

  • अब तक डिस्चार्ज हुए व्यक्तियों की संख्या 9015

  • शुक्रवार को आई रिपोर्ट में सैम्पलों की संख्या 963

  • शुक्रवार को मिले संक्रमित मरीजों की संख्या 76

  • एक्टिव केस 1660

  • अब तक मिले संक्रमितों की संख्या 10810

  • शुक्रवार को कोरोना से मृत मरीजों की संख्या 3

  • अब तक कोरोना से मृत मरीजों की संख्या 135

  • कुल सस्पेक्टिड व्यक्तियों की संख्या 703

  • कुल कंटेंन्टमेंट क्षेत्र 348

  • संस्थागत क्वारेंटीन व्यक्तियों की संख्या 7470

  • होम क्वारेंटीन व्यक्तियों की संख्या 72753

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com