ग्वालियर : कोरोना संक्रमित मिलने का क्रम जारी, 89 नए संक्रमित मिले

ग्वालियर, मध्य प्रदेश : जिले में प्रशासन द्वारा कोरोना संक्रमण को नियंत्रित करने के सभी प्रयास विफल होते नजर आ रहे हैं। कोरोना संक्रमितों के निकलने का क्रम सोमवार को भी जारी रहा।
ग्वालियर कोरोना बुलेटिन
ग्वालियर कोरोना बुलेटिनRaj Express

ग्वालियर, मध्य प्रदेश। जिले में प्रशासन द्वारा कोरोना संक्रमण को नियंत्रित करने के सभी प्रयास विफल होते नजर आ रहे हैं। प्रशासन द्वारा अलग-अलग अवधि का लॉकडाउन बेअसर रहा है। कोरोना संक्रमितों के निकलने का क्रम सोमवार को भी जारी रहा। जांच रिपोर्ट के मुताबिक 89 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। संक्रमित मिले लोगों को उपचार के लिए कोविड हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।

कोरोना संदिग्ध मरीजों के सेम्पलों की जांच की गई। इसमें 89 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। वहीं एंटीजन टेस्ट के दौरान 23 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। यानि कुल मिलकर जिले में सोमवार को 89 कोरोना संक्रमित मिले हैं। नए संक्रमित मिलने के साथ ही शहर में मौतों के आंकड़ों में भी बढ़ोत्तरी होती जा रही हैं। आज एक महिला ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया है। शहर में लगातार दूसरे दिन बड़ी संख्या में संक्रमित मिलने से लोगों में कोरोना संक्रमण को लेकर डर बढ़ता जा रहा है।

यहां मिले संक्रमित :

मामा का बाजार, त्रिवेणी हॉस्पिटल के पास नई सड़क, ईश्वर बिहार भारती गुडा गुड़ी का नाका, आरा मिल बिरला नगर, गोविंद पुरी, हरिशंकरपुरम, तानसेन नगर, मुरार केंट, डबरा, पाठक कॉलोनी टेकनपुर, सिविल हॉस्पिटल डबरा, शिव कॉलोनी, मधुवन एन्क्लेव बैंक कॉलोनी, नर्मदा कॉलोनी गांधी रोड़, महलगांव कर्मचारी आवास कॉलोनी, महावीर कॉलोनी, कांति नगर, नईसड़क, सुरेश नगर थाटीपुर, एफ एल सेक्टर डीडी नगर, साहनपुर रोड़, निबुआ पुरा, न्यू कॉलोनी बिरला नगर, जीवाजीगंज, महाराजपुरा, शिंदे की छावनी, सेंट्रल जेल सहित अन्य स्थानों पर संक्रमित मिले हैं।

उपचार के दौरान तोड़ा दम :

कम्पू निवासी महिल को 8 अगस्त को कोरोना होने की पुष्टि हुई थी। इस पर उसे उपचार के लिए सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में शिफ्ट किया गया था। जहां उपचार के दौरान सोमवार को महिला ने दम तोड़ दिया। यहां बता दें कि कोविड पॉजिटिव महिला को कोरोना के साथ-साथ अन्य बीमारियां भी थीं।

कोरोना रिपोर्ट एक नजर में :

  • सोमवार को भेजे गए नॉर्मल सेम्लप 621

  • सोमवार को भेजे गए पूल सेम्पल 381

  • सोमवार को भेजे गए सैंपल संख्या 1002

  • अब तक भेजे गए पुल सेम्पल 17246

  • अब तक भेजे गए कुल सैंपल 68543

  • सोमवार को डिस्चार्ज हुए व्यक्तियों की संख्या 61

  • अब तक डिस्चार्ज हुए व्यक्तियों की संख्या 2340

  • सोमवार को आई रिपोर्ट में सैम्पलों की संख्या 520

  • सोमवार मिले संक्रमित मरीजों की संख्या 89

  • एक्टिव केस 705

  • अब तक मिले संक्रमितों की संख्या 3064

  • सोमवार को कोरोना से मृत मरीजों की संख्या 1

  • अब तक कोरोना से मृत मरीजों की संख्या 19

  • कुल सस्पेक्टिड व्यक्तियों की संख्या 630

  • कुल कंटेंन्टमेंट क्षेत्र 379

  • संस्थागत क्वारेंटीन व्यक्तियों की संख्या 7470

  • होम क्वारेंटीन व्यक्तियों की संख्या 66580

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com