ग्वालियर : 3210 कोरोना संदिग्ध मरीजों की हुई जांच, 1061 निकले संक्रमित

ग्वालियर, मध्यप्रदेश : सोमवार को जारी रिपोर्ट के अनुसार जिले में 1061 नए कोरोना संक्रमित सामने आए हैं। इसके साथ ही कुल संक्रमितों का आंकड़ा 27672 पर पहुंच गया है।
3210 कोरोना संदिग्ध मरीजों की हुई जांच, 1061 निकले संक्रमित
3210 कोरोना संदिग्ध मरीजों की हुई जांच, 1061 निकले संक्रमितसांकेतिक चित्र

ग्वालियर, मध्यप्रदेश। ग्वालियर में बीते तीन दिन में हर दिन एक हजार से ज्यादा नए संक्रमित निकले हैं। लगातार संक्रमण फैलता जा रहा है। सोमवार को भी जिले में 1061 नए कोरोना संक्रमित सामने आए हैं। इसके साथ ही कुल संक्रमित का आंकड़ा 27672 पर पहुंच गया है। साथ ही सोमवार को 7 संक्रमित की उपचार के दौरान मौत भी हुई है। जिले में अभी तक कुल मौत 370 तक पहुंच गई हैं। प्रदेश में लगातार हालात बेकाबू होने कारण प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह ने पूरे प्रदेश में 30 अप्रैल तक कोरोना कर्फ्यू बढ़ाने की घोषणा की है। ग्वालियर में अभी 22 अप्रैल तक कोरोना कर्फ्यू है।

पूरे देश के साथ मध्य प्रदेश में भी कोरोना की दूसरी लहर का प्रकोप जारी है। हर दिन हजारों की संख्या में नए संक्रमित मिले रहे हैं। भोपाल, इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर जैसे महानगरों में हालात और भी ज्यादा खराब हैं। यहां ऑक्सीजन सिलेंडर, रेमडेसिविर इंजेक्शन की खपत बढ़ गई है और इनकी कमी से सरकार परेशान है। लगातार संक्रमित मिलने का सिलसिला जारी है। भोपाल, इंदौर, जबलपुर की तरह ही ग्वालियर में भी स्थिति बेहद खराब है। हर दिन के साथ मौत का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है। ग्वालियर में चार दिन पहले तक कुल संक्रमित का आंकड़ा 24 हजार पर था, लेकिन तीन दिन में यह 27 हजार से ऊपर निकल गया है। कोरोना संक्रमण की यह स्पीड बताती है कि इस समय माहौल कितना खतरनाक हो गया है। हर दिन के साथ मौत का आंकड़ा भी बढ़ता जा रहा है। इसी तरह संक्रमण बढ़ता गया तो जल्द ही जिले में कोविड बेड कम पड़ जाएंगे। अस्पतालों में पैर रखने तक की जगह नहीं बचेगी।

खतरनाक होते आंकड़े :

सोमवार को 3210 लोगों के सैंपल की रिपोर्ट आई है, इनमें से 1061 नए संक्रमित निकले हैं। इसके बाद कुल आंकड़ा 27672 हो गया है। मंगलवार के लिए 4173 सैंपल भेजे गए हैं। रविवार तक कुल एक्टिव केस बढ़कर 6975 हो गए हैं। सोमवार को 70 से ज्यादा स्थानों पर माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाए हैं। अभी तक कुल सैंपलिंग 3 लाख 93 हजार 996 हो गई है। संक्रमण की दर लगातार बढ़ती जा रही है।

एक नजर में कोरोना के आंकड़ों पर :

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com