ग्वालियर कोरोना बुलेटिन : 869 कोरोना संदिग्ध मरीजों में 48 निकले संक्रमित

ग्वालियर, मध्य प्रदेश : जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या दस हजार पार हो चुकी है। अगर हर रोज मिलने वाले नए संक्रमितों की बात करें तो उनमें जरूर कमी आई है, जो सरकारी आंकड़े बताते हैं।
ग्वालियर कोरोना बुलेटिन
ग्वालियर कोरोना बुलेटिनRaj Express

ग्वालियर, मध्य प्रदेश। जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या दस हजार पार हो चुकी है। अगर हर रोज मिलने वाले नए संक्रमितों की बात करें तो उनमें जरूर कमी आई है, जो सरकारी आंकड़े बताते हैं। लेकिन चिंता की बात यह है कि हर रोज होने वाली मौतों की संख्या में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक मंगलवार तक जिले में मिलने वाले कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 11967 हो गई है। मंगलवार को जारी रिपोर्ट के अनुसार 869 कोरोना संदिग्ध मरीजों की जांच की गई। इसमें 48 लोगों को संक्रमित होने की पुष्टि हुई है।

सरकारी आंकड़ों के अनुसार संक्रमित मौतों की संख्या अब तक 155 तक पहुंच गई है। हालांकि जिला प्रशासन द्वारा सभी लॉकडाउन और अनलॉक व्यवस्था का निर्धारित दिशा-निर्देशों के अनुरूप पालन कराया गया। ऐसे में संक्रमितों की संख्या में पिछले एक हफ्ते में जरूर कमी आई है। लेकिन कोरोना से होने वाली मौतों ने शहरवासियों की चिंता को बड़ा दिया है। मंगलवार को उपचार के दौरान भी एक मरीज ने दम तोड़ा है।

इन क्षेत्रों में मिले संक्रमित :

वार्ड नं. 19, डी.डी.नगर, सीपी कॉलोनी, दौलतगंज, अलकापुरी, कुंज विहार कॉलोनी व कृष्णा नगर गोला का मंदिर, लैदर फैक्ट्री, त्यागी नगर, 11 व 13 बटालियन, हजीरा, सिंधी कॉलोनी, सिद्धेश्वर नगर, डबरा-लखनपुरा सहित अन्य क्षेत्रों में संक्रमित मिले हैं।

कोरोना रिपोर्ट एक नजर में :

  • मंगलवार को भेजे गए नॉर्मल सेम्लप 824

  • मंगलवार को भेजे गए पूल सेम्पल 333

  • मंगलवार को भेजे गए सैंपल संख्या 1157

  • अब तक भेजे गए पूल सेम्पल 34399

  • अब तक भेजे गए कुल सैंपल 145518

  • मंगलवार को डिस्चार्ज हुए व्यक्तियों की संख्या 52

  • अब तक डिस्चार्ज हुए व्यक्तियों की संख्या 11418

  • मंगलवार को आई रिपोर्ट में सैम्पलों की संख्या 869

  • मंगलवार को मिले संक्रमित मरीजों की संख्या 48

  • एक्टिव केस 394

  • अब तक मिले संक्रमितों की संख्या 11967

  • मंगलवार को कोरोना से मृत मरीजों की संख्या 1

  • अब तक कोरोना से मृत मरीजों की संख्या 155

  • कुल सस्पेक्टिड व्यक्तियों की संख्या 458

  • कुल कंटेंन्टमेंट क्षेत्र 110

  • संस्थागत क्वारेंटीन व्यक्तियों की संख्या 7470

  • होम क्वारेंटीन व्यक्तियों की संख्या 72753

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com