ग्वालियर : दिसंबर में कोरोना से रिकवरी का रेट पहुंचा 96 फीसदी के पार

ग्वालियर, मध्य प्रदेश : स्वास्थ्य विभाग द्वारा शुक्रवार को 1502 कोरोना संदिग्ध मरीजों के सेम्पलों की जांच की गई। इसमें 25 को कोरोना होने की पुष्टि हुई है। वहीं 23 मरीज स्वास्थ्य होकर वापस घर लौटे हैं।
ग्वालियर कोरोना बुलेटिन
ग्वालियर कोरोना बुलेटिनRaj Express

ग्वालियर, मध्य प्रदेश। कोरोना महामारी की शुरूआत मार्च 2020 के आखिरी सप्ताह में ग्वालियर जिले में हुई थी। ग्वालियर में पहली लहर के दौरान थोक की संख्या में हर रोज संक्रमित निकले और मरीजों की जान भी गई। कोरोना की दूसरी लहर को लेकर जो कयास लगाए जा रहे थे उससे उल्टा ही हुआ दूसरी लहर में कोरोना संक्रमण की दर घटी और संक्रमित से अधिक ठीक होकर जाने वालों की रही। इसी के चलते ग्वालियर रिकवरी रेट 96 फीसदी के पार पहुंच गई है। दिसंबर महीने की बात की जाए तो दिसंबर के 9 दिनों 16431 संदिग्ध मरीजों के सेंपल की जांच की गई इसमें से केवल 334 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव निकली बाकी की सभी रिपोर्ट निगेटिव निकलीं। वहीं दूसरी ओर अभी तक निकले कुए संक्रमित 15740 में से 15211 मरीज कोरोना की जंग जीतकर घर पहुंच चुके हैं।

कांटेक्ट हिस्ट्री नहीं हो रही तैयार :

शहर में मिलने वाले संक्रमितों की संपर्क हिस्ट्री तैयार करने का काम पिछले दो महीने से बंद है। जिसके कारण हर संक्रमित के संपर्क में आने वालों की जांच नहीं कराई जा रही है। शहर में कोरोना की जांच करने वाली एमएमयू टीमों को अब ग्रामीण में लगा दिया गया। जहां पर वह काफी संख्या में सैंपलिंग कर ला रही हैं, जबकि शहर में व्यक्ति को खुद जाकर जांच करानी पड़ रही है।

16 से 24 दिसंबर तक का आंकड़ा :

दिनांक 16 दिसंबर को 2074 सेम्पल भेजे, 41 संक्रमित, 41 डिस्चार्ज

दिनांक 17 दिसंबर को 1907 सेम्पल भेजे, 33 संक्रमित, 53 डिस्चार्ज

दिनांक 18 दिसंबर को 1833 सेम्पल भेजे, 45 संक्रमित, 74 डिस्चार्ज

दिनांक 19 दिसंबर को 2038 सेम्पल भेजे, 44 संक्रमित, 42 डिस्चार्ज

दिनांक 20 दिसंबर को 1230 सेम्पल भेजे, 30 संक्रमित, 36 डिस्चार्ज

दिनांक 21 दिसंबर को 1857 सेम्पल भेजे, 48 संक्रमित, 64 डिस्चार्ज

दिनांक 22 दिसंबर को 1842 सेम्पल भेजे, 32 संक्रमित, 27 डिस्चार्ज

दिनांक 23 दिसंबर को 1890 सेम्पल भेजे, 29 संक्रमित, 32 डिस्चार्ज

दिनांक 24 दिसंबर को 1760 सेम्पल भेजे, 32 संक्रमित, 37 डिस्चार्ज

25 मिले संक्रमित, 23 स्वस्थ होकर लौटे घर :

स्वास्थ्य विभाग द्वारा शुक्रवार को 1502 कोरोना संदिग्ध मरीजों के सेम्पलों की जांच की गई। इसमें 25 को कोरोना होने की पुष्टि हुई है। वहीं 23 मरीज स्वास्थ्य होकर वापस घर लौटे हैं। इतना ही नहीं कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में खासी कमी आई है। स्वास्थ विभाग के रिपोर्ट के अनुसार जिले में सिर्फ 336 एक्टिव केस हैं। वहीं शुक्रवार को तानसेन नगर, डी .डी . नगर, जेएएच केम्पस, बहोड़ापुर, केसरबाग कॉलोनी, गोविदपुरी, नेहरू कॉलोनी, पिण्टो पार्क, लाला का बाजार, पंचशील नगर, गोले का मंदिर, मुरार, थाटीपुर, विवेक नगर, सिटी सेंटर, समाधिया कॉलोनी, हस्थिनापुर, दानाओली, पडाव, तुलसी बिहार, तारागंज सहित अन्य क्षेत्रों में संक्रमित मिले हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com