भारत: कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 78 लाख के पार- 24 घंटें में 50,129 नए केस

भारत में कोरोना के कुल मामलों की संख्या 78 लाख के पार हो गई है, तो वहीं पिछले 24 घंटे में कोरोना के नए मामलों में कमी और ठीक होने वाले मरीजों की संख्या अधिक आई है।
भारत: कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 78 लाख के पार- 24 घंटें में 50,129 नए केस
भारत: कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 78 लाख के पार- 24 घंटें में 50,129 नए केसPriyanka Sahu -RE

भारत। दुनियाभर में कोरोना वायरस की महामारी की रफ्तार थमी नहीं हैं, भारत में भी घातक कोरोना वायरस के हर दिन नए मरीजों की पुष्टि हो रही है। हालांकि, इन दिनों की रिपोर्ट में पहले से कम संख्‍या में कोरोना संक्रमित के नए मामले आ रहे हैं। अब देश में पिछले 24 घंटों में 50 हजार से ज्‍यादा नए मामले दर्ज हुए हैं।

पिछले 24 घंटों में सामने आए नए केस :

केन्द्रीय स्वास्थ्य विभाग की ओर से आज रविवार सुबह जारी हुई ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 50,129 नए मामले दर्ज हुए है। तो वहीं, इस दौरान एक दिन में कोरोना संक्रमितों की 578 लोगों की मौत हुई है एवं पिछले 24 घंटे में 62,077 मरीज़ इस घातक जानकर से जंग जीतकर ठीक हुए हैं। इन आंकड़ों के बाद कोरोना के नए मामलों में कमी और ठीक होने वाले मरीजों की संख्या अधिक होना राहत की बात है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार, भारत में कोरोना वायरस के कुल मामलों की संख्या अब 78 लाख के पार होेकर 78,64,811 पहुंच गई है और अब तक देश में 1,18,534 लोग कोरोना की वजह से जान गंवा चुके हैं। तो वहीं, राहत की बात तो ये है कि, कोरोना के कुल अब तक 70,78,123 मरीज इस महामारी को मात देने में कामयाब हुए हैं। इसी के चलते देश में एक्टिव केसों में कमी आई है और कोरोना के एक्टिव मामले की संख्‍या 6,68,154 हैं।

  • देश में कोरोना रिकवरी रेट 89.99 प्रतिशत पर है।

  • एक्टिव मरीज़ 8.49 प्रतिशत है।

  • डेथ रेट 1.50 प्रतिशत है।

  • पॉजिटिविटी रेट 4.39 प्रतिशत है।

देश में कोरोना टेस्‍ट के आंकड़े :

अगर भारत में कोरोना टेस्टिंग की संख्या की बात करें, तो भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के अनुसार, देशभर में पिछले 24 घंटों में 11,40,905 सैंपल टेस्ट किए गए हैं, इसके साथ ही अब तक कोरोना के कुल टेस्ट का आंकड़ा 10 करोड़ से ऊपर यानी कुल 10,25,23,469 सैंपल की जांच की जा चुकी है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com