भारत: पहली बार फूटा कोरोना का भयानक बम-आंकड़ों में भारी उछाल

भारत में कोरोना की स्थिति बदतर होती जा रही है और 24 घंटे में सामने आए नए मामले और मरीजों की मौतों का आंकड़ों में पहली बार इतने अधिक संख्‍या में उछाल हुआ, जाने क्‍या है कोरोना प्रभावित राज्‍यों के हाल?
कोरोना वायरस (Corona Virus)
कोरोना वायरस (Corona Virus)Social Media

भारत। देश में प्राणघात कोराना वायरस की महामारी दुनियाभर के तमाम देश जूझ रहे हैं और अब भारत में भी ये बीमारी यानी COVID-19 विकराल रूप लेने लगी है, जिसके चलते देश में कोरोना की स्थिति बद से भी बदतर होती नजर आ रही है। हाल में भारत में पिछले 24 घंटे के अंदर जो नए मामले सामने आए है, वो आप सभी को चौंका देने वाले है, क्‍योंकि पहली बार ऐसा है जब इतनी भारी संख्‍या में कोरोना के नए मामले आने के साथ ही कोरोना मरीजों के मौतों के आंकड़ें में भारी उछाल आया हो।

पिछले 24 घंटे में सामने आए सामने :

देश में वैसे तो रोजाना ही इस वायरस की चपेट में आने से कोरोनो संक्रमितों की संख्‍या में इजाफा हो रहा है और कोरोना वायरस के मामले लगातार फटाफट तेजी से अपना कहर बरपा रहे हैं। अब केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, भारत में पिछले 24 घंटे में 10,974 नए मामले सामने आए हैं, जबकि कोरोना के 2,003 मरीजों की मौत हो चुकी है और अभी तक के आंकड़ों के अनुसार, ऐसा पहली बार है जब देश में एक दिन में मौतों के आंकड़े 2000 के पार निकले हैं।

देशभर में कोरेाना के मामले :

बता दें कि, अब देशभर में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 3,54,065 हो गई है, जिनमें से 1,55,227 सक्रिय मामले हैं एवं 1,86,935 लोग ठीक हो चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और अब तक देश में मरने वालों की संख्‍या 11,903 हो चुकी है।

ये है कोरोना से प्रभावित राज्‍यों का हाल :

  • कोरोना महामारी से महाराष्ट्र सबसे बुरी तरह प्रभावित राज्य बना हुआ है, इस राज्य में कोरोना के कुल 1,13,445 मामलें, जबकि 50057 सक्रिय मरीज हैं। इसके अलावा 57851 लोग ठीक हो चुके हैं और 5537 लोगों की जान गई है। वहीं अगर मुंबई की बात करें तो यहां पर 60,000 से अधिक मामले सामने आए हैं।

  • महाराष्ट्र के बाद दूसरे नंबर पर तमिलनाडु में कोरोना का कहर बरपा है, क्‍योंकि यहां मरीजों की कुल संख्या 48019 पहुंच चुकी है, इसमें से 20709 सक्रिय मरीज हैं, जबकि 26782 लोग ठीक हो चुके हैं और 528 लोगों की जान गई है।

  • इसके बाद राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना मरीजों का कुल आंकड़ा 44,688 पहुंच चुका है, जिसमें से 26351 एक्टिव मरीज हैं। इसके अलावा 16,500 मरीज ठीक हो चुके हैं और 1837 लोगों की जान गई है।

  • फिर उत्तर प्रदेश में कोविड-19 से संक्रमित मरीजों की संख्या 14091 हो गई है, जिसमें 5064 सक्रिय और 8610 मरीज ठीक हो चुके हैं और यूपी में अभी तक 417 लोगों की जान गई है।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com