भारत में बीते 24 घंटे में कोरोना के 1053 मरीजों की मौत- 75,083 नये केस

भारत में महामारी कोरोना के बड़ी तादाद में लोग संक्रमित एवं स्‍वास्‍थ हो रहे। बीते 24 घंटे में कोरोना के 75083 नए मामले, जबकि 1000 से अधिक लोगों की मौत हुई एवं देश में मरीजों की संख्या 55 लाख के पार..
भारत में बीते 24 घंटे में कोरोना के 1053 मरीजों की मौत- 75,083 नये केस
भारत में बीते 24 घंटे में कोरोना के 1053 मरीजों की मौत- 75,083 नये केसSyed Dabeer-RE

भारत। देश में महामारी कोरोना वायरस बड़ी तादाद में लोगों को जकड़ रहा है, जिससे रिकार्ड स्तर पर नए मामलों की पुष्टि हो रही है। तो वहीं, दूसरी ओर कोरोना के मरीजों के स्‍वस्‍थ होने के आंकड़ों में भी तेेजी से उछाल आ रहा है। अब हाल ही में बीते 24 घंटे में कोरोना से संक्रमित, कोरोना मृतकों एवं इस वायरस को मात देने वाले मरीजों का ताजा आंकड़ा सामने आया है।

24 घंटे में कोविड-19 के ताजा आंकड़े :

भारत में कोरोना के मरीज बढ़ रहे पर ठीक होने वालों की संख्‍या में भी इजाफा हो रहा है। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक, भारत में बीते 24 घंटे (सोमवार सुबह 8 बजे से लेकर मंगलवार सुबह 8 बजे तक) में 75,083 से नये केस मिले हैं, जबकि 1000 से अधिक 1053 लोगों की मौत हुई है। वहीं सर्वाधिक 1,01,468 लोगों के डिस्चार्ज होने के बाद कोविड-19 से ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर 44,97,867 हो गई। देश में अब कुल मामले बढ़कर 55,62,663 हो गए, जिनमें से 9,75,861 सक्रिय हैं, जबकि मृतकों की संख्या बढ़कर 88,935 हो गई है।

  • कोरोना के खिलाफ देश में रिकवरी रेट 80.86% चल रहा है।

  • एक्टिव मरीज़ 17.54% हैं।

  • डेथ रेट 1.59% तो पॉजिटिविटी रेट 8.02% चल रहा है।

देशभर में कोरोना टेस्ट की संख्‍या :

वहीं, भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) की ओर से बीते 24 घंटे में देशभर में हुए कोरोना टेस्ट के आंकड़े भी जारी कर दिए हैं। आईसीएमआर के आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में देश में 9,33,185 कोरोना टेस्ट हुए हैं। अब तक हुए कुल टेस्ट की संख्या 6,53,25,779 हुई। देशभर में तीव्र गति से संक्रमित मामलों की संख्या बढ़ रही है, ठीक उसी तरह से टेस्ट भी हो रहे हैं। दुनियाभर के सर्वाधिक संक्रमण प्रभावित देशों की लिस्ट में भारत दूसरे पायदान पर बना हुआ है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com