भारत में कोरोना के मामलों में उछाल, जानें आज के 24 घंटे के नए केस

भारत में कोरोना का संक्रमण बेकाबू होता जा रहा, रोज पिछले 24 घंटे के नए मामले चिंता बढ़ा रहे हैं। यहाँ देखें कोरोना का अब तक के पूरे मामलों का अपडेट...
भारत: कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 99 लाख के पार-24 घंटे में 22,889 नए मरीज
भारत: कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 99 लाख के पार-24 घंटे में 22,889 नए मरीजPriyanka Sahu -RE

भारत। भारत में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर बेहद खतरनाक होती जा रही है, कोविड-19 ने विकराल रूप धारण के कारण नए मामलों में तेजी से उछाल आ रहा है। तो वहीं, दूसरी ओर देशभर में बड़े स्तर पर कोरोना टीकाकरण अभियान भी जारी है। इसके बावजूद भी देश में महामारी कोरोना केे नए मामलों ने सभी रिकॉर्ड तोड़ सरकार की चिंता बढ़ा दी है।

पिछले 24 घंटे में पहली बार मिले इतने केस :

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा हर दिन कोरोना के नए मामलों की रिपोर्ट आती है। स्वास्थ्य मंत्रालय की आज सुबह की ताजा रिपोर्ट में पिछले 24 घंटों के दौरान सामने आए नए मामले ने सभी को चौंका के रख दिया है। आज मंगलवार सुबह जारी हुए आंकड़ों के अनुसार, भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के पहली बार 1 लाख से ज्यादा केस दर्ज हुए है। आज की रिपोर्ट में 96 हजार 982 नए पॉजिटिव मामले दर्ज हुए हैं।

भारत में कोरोना के कुल केस :

भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के नए मामलों के बाद अब देश में कुल पॉजिटिव, मौत, सक्रिय और रिकवरी मामलों का आंकड़ा भी बढ़ गया है। देश में कुल पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 1 करोड़ 26 लाख 86 हजार 049 हो गई है और अब तक देश में कोरोना वायरस के कारण 1 लाख 65 हजार 547 लोगों की मौत हो गई है। देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या अब 7 लाख 88 हजार 223 है। भारत में ठीक (रिकवर्ड) होकर डिस्चार्ज हुए कुल मामलों की संख्या 1,17,32,279 है। इसके अलावा देश में कुल 8,31,10,926 लोगों को कोरोना वायरस की वैक्सीन लगाई गई है।

कोरोना सैंपल टेस्‍ट के आंकड़े :

भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) के अनुसार, "भारत में कल तक कोरोना वायरस के लिए कुल 25,02,31,269 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से 12,11,612 सैंपल कल टेस्ट किए गए हैं।"

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com