भारत: कोरोना के दैनिक मामलों में आई गिरावट, पिछले 24 घंटे में मिले इतने केस

भारत कोरोना अपडेट : भारत में कोरोनावायरस के मामलों में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है, एक बार फिर कोरोना संक्रमितों के आंकड़ों में आई गिरावट, जानें पिछले 24 घंटे की स्थिति...
भारत में महामारी कोरोना संक्रमण के पिछले 24 घंटे के नए केस
भारत में महामारी कोरोना संक्रमण के पिछले 24 घंटे के नए केसSocial Media

भारत कोरोना अपडेट। देश में कोरोनावायरस के दैनिक मामलों में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है। एक बार फिर कोरोना संक्रमितों के आंकड़ों में बड़ी गिरावट आई है, पिछले 24 घंटों में की बात करें तो, देश में कोविड-19 के 16,375 नए मामले सामने आए हैं, बताते चलें कि भारत में कोरोना वायरस के मामले में बीते दिनों से लागतार गिरावट देखने को मिल रही है, जो राहत की बात है।

पिछले 24 घंटे में दर्ज हुए 16,375 मामले :

केंद्रीय स्वास्थ्य़ मंत्रालय द्वारा सोमवार को जारी ताजा आकंड़ों की रिपोर्ट के अनुसार, पिछले 24 घंटों में कोरोना के 16,375 नए मामले सामने आए हैं। जिसके बाद कुल मामलों की संख्या 1,03,56,845 हो गई है, वहीं 201 मरीजों की मौत के बाद कुल मृतकों की संख्या 1,49,850 हो गई है। वहीं देश में सक्रिय मामलों की संख्या अब 2,31,036 हैं, साथ ही कुल रिकवरी की संख्या 99,75,958 है।

  • पिछले 24 घंटे में मिले कोरोना के नए मामले- 16,375

  • कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या- 1,03,56,845

  • पिछले 24 घंटे में हुई मौतें- 201

  • कुल मौतों की संख्या- 1,49,850

  • कुल एक्टिव केस- 2,31,036

  • कुल ठीक हो चुके मरीज- 99,75,958

भारत में हार की कगार पर कोरोना :

आपको बताते चलें कि देश में कोरोना वायरस के दैनिक मामलों में गिरावट का सिलसिला जारी है, देश में कोरोना के नए मामलों में गिरावट देखी गई है, वहीं, ठीक होने वाले मरीजों की संख्या भी बढ़ी है, देश में कोरोना वायरस के रोजोना मामलों को देखने से पता चलता है कि अब इस वायरस की रफ्तार धीमी पड़ रही है, ऐसा इसलिए क्योंकि आज भी देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 16,375 नए मामले सामने आए हैं, कम मरीज मिलने से भारत में कोरोना का ग्राफ तेजी से नीचे जा रहा है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com