भारत में महामारी की आफत बढ़ा रही चिंता-एक दिन में कोरोना के न्‍यू केस

भारत में कोरोना का आतंक आक्रामक हो रहा है, अब हाल ही में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से पिछले 24 घंटें में नए आंकड़ें सामने आए हैं, जानें क्‍या है कोरोना से देश के मरीजों की संख्‍या...
भारत में महामारी की आफत बढ़ा रही चिंता-एक दिन में कोरोना के न्‍यू केस
भारत में महामारी की आफत बढ़ा रही चिंता-एक दिन में कोरोना के न्‍यू केसPriyanka Sahu -RE

भारत। भारत में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस का कहर व संक्रमण से मरीजों की तादाद में इजाफा हो रहा है। कोरोना इस बढ़ती रफ्तार के चलते हालात काफी चिंताजनक होते जा रहे है, हर तरफ सिर्फ और सिर्फ कोरोना महामारी ने अपने पैर पसार रखों है। अब हाल ही में एक दिन में कितने लोग इस खतरनाक वायरस कोरोना की चपेट में आए तथा कितने लोगों की जान गई, इसके आंकडें सामने आये है।

एक दिन में करोनो के नए मामलों की संख्‍या :

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से हर रोज नए आंकड़ें जारी किए जा रहे हैं, वहीं, आज के स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे यानी एक दिन में 37,148 नए मामले सामने आए हैं, जबकि, 587 लोगों की कोरोना के कारण मौत हुई है।

देश में कुल संक्रमितों की संख्या :

एक दिन में सामने आए नए मामलों के बाद अब देश में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 11,55,191 पर पहुंच चुकी है, जिनमें से 4,02,529 सक्रिय मामले हैं। तो वहीं 587 मरीजों की मौत के बाद मृतकों की संख्या भी बढ़कर 28,084 हो चुकी है। इसके अलावा 7,24,578 लोग इस खतरनाक वायरस को मात देकर स्‍वस्‍थ हो चुके हैं एवं पॉजिटिविटी रेट में इजाफा देखने को मिला है, जोकि चिंता का विषय है, यह 11.14 फीसदी पर पहुंच गया है, वहीं रिकवरी रेट 62.72 फीसदी पर पहुंच गया है।

क्‍या है राज्यों के आंकड़ें ?

अगर राज्यों के आंकड़ों की बात करें, तो पहले जैसे ही देश के राज्‍यों में महाराष्ट्र ट्रॉप पर है और, अभी भी स्थिति चिंताजनक बनी हुई है। पिछले 24 घंटों में इन राज्‍यों से सामने आए कोरोना के नए केस-

  • महाराष्ट्र में 8,240 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 176 लोगों की मौत हो चुकी है।

  • वहीं तमिलनाडु में 4,985 नए मामले जबकि, 70 लोगों की मौत हो चुकी है।

  • आंध्र प्रदेश में 4074 नए मामले और 54 लोगों की मौत हो चुकी है।

  • कर्नाटक में 3,648 नए मामले और 72 लोगों की मौत हो चुकी है।

  • पश्चिम बंगाल 2,282 नए मामले सामने आए हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com