भारत:कोरोना के नए केस में कमी-ठीक होने वाले आंकड़े अधिक, जानें आज की स्थिति

भारत में कोरोना संक्रमण का सिलसिला लगातार बढ़ रहा है, तो वहीं कोरोना को मात देकर ठीक होने वाले मरीजों भी संख्‍या में भी इजाफा हो रहा है। अब देश में 62 लाख से अधिक कुल संक्रमितों की संख्या हो गई है।
भारत:कोरोना के नए केस में कमी-ठीक होने वाले आंकड़े अधिक, जानें आज की स्थिति
भारत:कोरोना के नए केस में कमी-ठीक होने वाले आंकड़े अधिक, जानें आज की स्थितिSocial Media

भारत। देश में महामारी कोरोना वायरस का तेवर आक्रमक हो गया है, जिससे बड़ी तादाद में कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हो रही है। अब देश में संक्रमितों का आंकड़ा 62 लाख के पार हो चुका है एवं पिछले 24 घंटे में कोरोना के 80 हजार से अधिक नए मरीज सामने आए हैं।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बुधवार सुबह जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों (मंगलवार सुबह 8 बजे से लेकर बुधवार सुबह 8 बजे तक) में कोरोना के 80,472 नए मामले सामने आए हैं, इसके साथ ही इस वायरस के कारण एक दिन में 1 हजार 179 लोगों की मौत हुई है।

62 लाख से अधिक कुल संक्रमितों की संख्या :

कोरोना के नए मरीजों की संख्‍या के बाद अब देश में कुल संक्रमितों की संख्या 62 लाख 25 हजार 763 हो गई है और कुल मृतकों की संख्या की बात करे तो अब तक देश में 97,497 कोरोना संक्रमितों की जान जा चुकी है।

राहत की बात तो ये है कि, कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्‍या के अलावा ठीक होने वाले मरीजों भी संख्‍या में भी इजाफा हो रहा है। वहीं, एक बार फिर संक्रमितों से ज्यादा ठीक होने वालों की संख्या आई है, दरसअल, पिछले 24 घंटों में 86,428 मरीज़ कोरोना को मात देकर ठीक हो चुके हैं।

  • अब देश में रिकवरी रेट 83.32 फीसदी पर पहुंच गया है।

  • वहीं डेथ रेट 1.56 प्रतिशत पर बना हुआ है।

  • पॉजिटिविटी रेट 7.4 फीसदी है।

  • एक्टिव मामलों का प्रतिशत 15.1 हैं।

कोरोना वायरस टेस्टिंग का आंकड़ा :

देश में कोरोना मरीजों की पहचान के लिए देशभर में लगातार टेस्टिंग हो रही है। ICMR के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 10.86 लाख से ज्यादा 10,86,688 लोगों की कोरोना की जांच की जा चुकी है, जबकि अब तक 7.41 करोड़ से अधिक यानी देश में कुल 7,41,96,729 लोगों के सैंपल लिए जा चुके हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com