भारत में कोरोना का कहर जबरदस्‍त
भारत में कोरोना का कहर जबरदस्‍तSocial Media

भारत में कोरोना का कहर जबरदस्‍त- एक दिन में सबसे ज़्यादा 90,802 नए केस

भारत में कोरोना की स्थिति चिंताजनक होती जा रही है और कुल संक्रमितों की संख्या 42 लाख के आंकड़े को पार कर गई है। वहीं आज दूसरेे दिन 90 हजार से ज्यादा नए मामलेे दर्ज हुए।

भारत। देश में जैसे-जैसे अनलॉक की प्रक्रिया बढ़ रही वैसे-वैसे कोरोना वायरस (COVID-19) की महामारी का प्रकोप भी आतंक मचाए हुए है और अनलॉक-4 में रोजाना ही सबसे अधिक कोरोना के नए केस की पुष्टि हो रही है। अब आज लगातार दूसरे दिन कोविड-19 के 90 हजार से ज्यादा मामले सामने आए हैं।

24 घंटों में 90,802 नए मामले :

भारत में COVID-19 के मामलो की रफ्तार तेज है। स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से सोमवार सुबह जारी हुए आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में (रविवार सुबह 8 बजे से सोमवार सुबह 8 बजे तक) लगातार दूसरे दिन 90 हजार से ज्यादा 90,802 नए मामले सामने आए हैं। वहीं, इस महामारी कोरोना के कारण 1016 लोगों की मौत हुई है। भारत में प्रतिदिन कोरोना को लेकर स्थिति चिंताजनक होती जा रही है।

संक्रमितों की संख्या 42 लाख के पार :

देश में कोविड-19 के मामले फटाफट बढ़ रहे हैं। अब देश में अब तक के कोरोना के कुल संक्रमितों की संख्या की बात करें तो, ये आंकड़ा 42 लाख के पार होकर 42,04,613 हो गया है एवं कोरोना के कुल मृतकों की संख्या 71,642 हो गई है। इसके अलावा रिकवरी रेट मेें सुधार का प्रतिशत भी बढ़ रहा है।

  • देश में रिकवरी रेट 77.30 प्रतिशत हो गया है।

  • मृत्य दर (1.70 प्रतिशत) 2 फीसदी के नीचे पर है।

  • पॉजिटिविटी रेट केे प्रतिशत बढ़कर 12.60 प्रतिशत हो गया है।

तो वहीं, मौजूदा स्थिति में करीब 20.98% मामले एक्टिव (यानी इनका या तो इलाज अस्पताल में चल रहा या फिर यह लोग होम आइसोलेशन में) हैं।

देश में कोरोना टेस्ट की संख्या :

अगर कोरोना टेस्ट की संख्या की बात करें, तो भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 7,20,362 लोगों के सैंपल लिए गए हैं, जबकि अब तक कुल 4,95,51,507 लोगों की कोरोना की जांच हो चुकी है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co