भारत में कोरोना संक्रमितों में थोड़ी कमी- 24 घंटे में मिले 62,212 नए मरीज

भारत में कोरोना वायरस के मामले 74 लाख के पार हो गए है एवं बीते 24 घंटे में 62 हजार से अधिक नए मामले दर्ज हुए हैं, जबकि 837 मरीजों की जान गई है।
भारत में कोरोना संक्रमितों में थोड़ी कमी- 24 घंटे में मिले 62 हजार नए मरीज
भारत में कोरोना संक्रमितों में थोड़ी कमी- 24 घंटे में मिले 62 हजार नए मरीजPriyanka Sahu -RE

भारत। दुनिया भर के देशों में फैली महामारी कोरोना से सबसे अधिक प्रभावित देशों की सूची में अमेरिका पहलेे और भारत दूसरे स्थान पर है। हालां‍कि, भारत में अब कोरोना संक्रमितों की संख्‍या में थोड़ी कमी हो रही है। अब देश कोरोना के मामले 74 लाख के पार हो गए है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा आज जारी हुए आंकड़ों के बाद अब देश में कोरोना की वर्तमान स्थिति ये है...

24 घंटें में कोरोना के 62,212 नए मामले :

केन्द्रीय स्वास्थ्य विभाग की ओर से हर रोज कोरोना के कितने नए मामले आ रहे इस बारे में जानकारी दी जा रही है। अब आज शनिवार को स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार, भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 62,212 नए मामले सामने आए और 837 मरीजों की मौत हुई है। तो वहीं, पिछले 24 घंटों यानी एक दिन में 70,816 मरीज ठीक हुए हैं। इसके बाद अब देश में कोविड-19 पॉजिटिव केस की कुल संख्या बढ़कर 74 लाख के पार होकर 74,32,681 हो गई है, जिसमें 7,95,087 सक्रिय मामले, 65,24,596 ठीक/डिस्चार्ज/विस्थापित मामले एवं 1,12,998 मौतें शामिल हैं।

महामारी कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच राहत की बात है कि, भारत में मृत्यु दर और एक्टिव केस रेट में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है एवं रिकवरी रेट लगातार बढ़ रहा है। आंकड़ों के अनुसार,

  • रिकवरी रेट यानी ठीक होने की दर 87.78 प्रतिशत है।

  • पॉजिटिविटी रेट 6.22 प्रतिशत से कम है।

  • मृत्यु दर 1.52 प्रतिशत हो गई है।

  • एक्टिव केस की दर 10.69 प्रतिशत है।

देश में अब तक 9 करोड़ से ज्यादा सैंपल टेस्ट :

तो वहीं, भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के मुताबिक, बीते दिन यानी कल शुक्रवार को कोरोना के 9,99,090 सैंपलों का टेस्ट किया गया था, इसके बाद से अब तक यानी 16 अक्टूबर तक कोविड-19 के कुल 9 करोड़ से ज्यादा 9,32,54,017 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com