भारत में नहीं रूक रही महामारी की रफ्तार, संक्रमितों का आंकड़ा 60 लाख के पार

भारत में कोरोना के कुल संक्रमितों की संख्या 60 लाख के पार एवं ठीक हुए मरीजों का आंकड़ा 50 लाख+ है। तो वहीं बीते 24 घंटे में 82 हजार से अधिक नए मरीज दर्ज हुए हैं।
भारत में नहीं रूक रही महामारी की रफ्तार, संक्रमितों का आंकड़ा 60 लाख के पार
भारत में नहीं रूक रही महामारी की रफ्तार, संक्रमितों का आंकड़ा 60 लाख के पारPriyanka Sahu -RE

भारत। दुनियाभर में फैली महामारी रूकने का नाम नहीं ले रही है। भारत में भी कोरोना वायरस का कहर जारी है और दुनिया का दूसरा देश भारत है, यहां कोरोना संक्रमण के आंकड़ा 60 लाख के पार हो चुका है।

एक दिन में कोरोना के नए मामले :

देश में महामारी कोरोना के हर दिन 70 से 90 हजार के आस-पास नए केस मिल रहे हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सोमवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, भारत में पिछले 24 घंटों यानी एक दिन में कोरोना के 82,170 नए मामले दर्ज हुए हैं, जबकि इस दौरान 1,039 कोरोना मरीजों की इस घातक वायरस ने जान निगल ली है।

कोविड-19 से ठीक हुए लोगों का आंकड़ा :

हालांकि, देश में तेजी से कोरोना संक्रमितों की संख्‍या में बंपर बढ़त के बीच राहत की बात यह है कि, भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 74,893 मरीज़ रिकवर हुए, जिसके साथ डिस्चार्ज हो चुके मरीज़ों का आंकड़ा 50,16,520 पर पहुंच गया है यानी देश में 50 लाख से ज्यादा लोग कोरोनावायरस को मात देने में कामयाब हुए हैं।

कोविड-19 के 60 लाख+ कुल केस :

अब देश में कोरोना संक्रमितों की तादाद बढ़कर 60 लाख का आंकड़ा पार कर गई है। जी हां, आज के कोविड-19 के नए मामलों के बाद अब संक्रमितों की कुल संख्‍या 60,74,702 पर पहुंच गई हैं। तो वहीं देश में कोविड-19 से मरने वालों की संख्या 95,542 हो गई है, जबकि 9,62,640 केस ऐक्टिव हैं।

  • देश में कोरोना रिकवरी रेट 82.58 प्रतिशत पर है।

  • एक्टिव मरीज़ 15.84 प्रतिशत है।

  • डेथ रेट 1.57 प्रतिशत है।

  • पॉजिटिविटी रेट 11.58 प्रतिशत है।

इसके अलावा इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) के मुताबिक, देश में सिर्फ एक दिन यानी पिछले 24 घंटों में 7,09,394 कोरोना सैंपल टेस्ट किए गए हैं और अब तक देश में कुल 7,19,67,230 लोगों के सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com