भारत में कोरोना ने तोड़े सभी रिकॉर्ड- 24 घंटे में मिले 1 लाख के पार नए केस

भारत में कोरोना का संक्रमण बेकाबू हो चुका है, जिससे कारण आज पिछले 24 घंटे में सामने आए नए मामलों ने सभी रिकॉर्ड तोड़ सरकार की चिंता बढ़ा दी है, यहाँ देखें कोरोना का पूरा अपडेट...
भारत में कोरोना ने तोड़े सभी रिकॉर्ड- 24 घंटे में मिले 1 लाख के पार नए केस
भारत में कोरोना ने तोड़े सभी रिकॉर्ड- 24 घंटे में मिले 1 लाख के पार नए केसSocial Media

भारत। भारत में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर बेहद खतरनाक होती जा रही है, कोविड-19 ने विकराल रूप धारण के कारण नए मामलों में तेजी से उछाल आ रहा है। तो वहीं, दूसरी ओर देशभर में बड़े स्तर पर कोरोना टीकाकरण अभियान भी जारी है। इसके बावजूद भी देश में महामारी कोरोना केे नए मामलों ने सभी रिकॉर्ड तोड़ सरकार की चिंता बढ़ा दी है।

पिछले 24 घंटे में पहली बार मिले इतने केस :

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा हर दिन कोरोना के नए मामलों की रिपोर्ट आती है। स्वास्थ्य मंत्रालय की आज सुबह की ताजा रिपोर्ट में पिछले 24 घंटों के दौरान सामने आए नए मामले ने सभी को चौंका के रख दिया हैं। आज सोमवार सुबह जारी हुए आंकड़ों के अनुसार, भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के पहली बार 1 लाख से ज्यादा केस दर्ज हुए है। आज की रिपोर्ट में 1 लाख 03 हजार 558 नए पॉजिटिव मामले दर्ज हुए हैं और 478 नए कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई हैै, जबकि 52 हजार 847 डिस्चार्ज हुए हैं।

भारत में कोरोना के कुल केस :

भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के नए मामलों के बाद अब देश में कुल पॉजिटिव, मौत, सक्रिय और रिकवरी मामलों का आंकड़ा भी बढ़ गया है। देश में कुल पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 1 करोड़ 25 लाख 89 हजार 067 हो गई है और अब तक देश में कोरोना वायरस के कारण 1 लाख 65 हजार 101 लोगों की मौत हो गई है। देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या अब 7 लाख 41 हजार 830 है। भारत में ठीक (रिकवर्ड) होकर डिस्चार्ज हुए कुल मामलों की संख्या 1,16,82,136 है। इसके अलावा देश में कुल 7,91,05,163 लोगों को कोरोना वायरस की वैक्सीन लगाई गई है।

कोरोना सैंपल टेस्‍ट के आंकड़े :

भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) के अनुसार, "भारत में कल तक कोरोना वायरस के लिए कुल 24,90,19,657 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से 8,93,749 सैंपल कल टेस्ट किए गए हैं।"

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com