भारत में बेतहाशा बढ़ रहे कोरोना के मरीज-एक नजर पिछले 24 घंटे के मामलों पर

भारत में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर में कोरोना का खौफ इतना भयंकर है कि, रोजाना नए मामलों की संख्‍या में उछाल आ रहा है। अब आज 24 घंटे में कितने केस मिले, यहां देखें अपडेट...
भारत में बेहताशा बढ़ रहे कोरोना के मरीज-एक नजर पिछले 24 घंटे के नए मामलों पर
भारत में बेहताशा बढ़ रहे कोरोना के मरीज-एक नजर पिछले 24 घंटे के नए मामलों परSyed Dabeer-RE

भारत। देशभर में महामारी कोरोना से जबरदस्‍त तबाही मची हुई है, बेहताशा कोरोना के मरीज मिलने से रोजाना रिकॉर्ड तोड़ नए केस सामने आ रहे हैं। देश के तमाम राज्‍यों में कोविड मरीजों की संख्‍या इतनी तेजी से बढ़ रही है है कि, बेड्स कम पड़ रहे हैं, ऑक्‍सीजन की भी कमी हो रही, जिससे हालात चुनौतीपूर्ण होते जा रहे हैं। भारत में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर में कोरोना का खौफ बहुत तेजी से पैर पसार रहा है।

देश में एक दिन में कोरोना के नए केस :

देश में कोरोना का विस्‍फोट अब इतना भीषण होता जा रहा है कि, हर रोज लाखों लोग इस वायरस की चपेट में आ रहे हैं एवं सैकड़ों लोगों की जान जा रही है। टीकाकरण के बीच हर दिन नए मामलों में तेजी से उछाल आ रहा है। 'केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय' द्वारा हर दिन कोरोना के नए मामलों की रिपोर्ट आती है। स्वास्थ्य मंत्रालय की आज साेेमवार सुबह जारी हुई ताजा रिपोर्ट में आज एक दिन (पिछले 24 घंटों) में 2 लाख 73 हजार 810 नए मामलों की पुष्टि हुई है और 1,619 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई है।

भारत में पिछले 24 घंटे में दर्ज हुए कोरोना के नए मामलों के बाद अब देश में कुल मामलों का आंकड़ा इस प्रकार है-

  • देश में कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या - 1,50,61,919

  • देश में कुल मौतों की संख्या - 1,78,769

  • देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या - 19,29,329

  • देश में डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या - 1,29,53,821

तो वहीं, दूसरी ओर देशभर में बड़े स्तर पर कोरोना टीकाकरण अभियान भी जारी है। इसके बावजूद भी देश में महामारी कोरोना केे नए मामले रिकॉर्ड तोड़ रहे हैं। देश में अब तक कितने लोगों को कोरोना की वैक्‍सीन लग चुकी है, इसके आंकड़े देखें तो देश में वैक्सीन लगाए जाने का आंकड़ा 12,38,52,566 है।

कोरोना सैंपल टेस्‍ट के आंकड़े :

भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) के अनुसार, "भारत में कल तक कोरोना वायरस के लिए कुल 26,78,94,549 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से 13,56,133 सैंपल कल टेस्ट किए गए हैं।"

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com