भारत में कोरोना ने फिर मचाया हाहाकार- 24 घंटे के नए मामलों में आया उछाल

भारत में महामारी कोरोना वायरस नेे फिर अपना खौफ दिखाकर टेंशन बढ़ाई, देश में पिछले 24 घंटे के नए केस में उछाल आया। यहां देखें 24 घंटों में कोविड-19 संक्रमण के नए मामलों का आंकड़ा...
भारत में कोरोना ने फिर मचाया हाहाकार- 24 घंटे के नए मामलों में बढ़ा उछाल
भारत में कोरोना ने फिर मचाया हाहाकार- 24 घंटे के नए मामलों में बढ़ा उछालSocial Media

महाराष्ट्र, भारत। महामारी कोरोना वायरस की संक्रमण की लहर धीरे-धीरे कम ही हो रही थी, लेकिन दोबारा से इस वायरस नेे अपना खौफ दिखाकर टेंशन बढ़ाना शुरू कर दी है। सभी देश-दुनिया पर अपना राज करने वाला वायरस कोरोना ने लौटते समय फिर से हाहाकार मचाया है। भारत में महामारी कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए वैक्सीनेशन अभियान जारी होने के बाद भी आज फिर एकदम से कोरोना के नए मामलों की तादाद बढ़ी है। आइये एक नज़र डालते हैं देश के पिछले 24 घंटों में कोविड-19 संक्रमण के नए मामलों पर।

पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के नए केस :

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा हर दिन कोरोना के नए मामलों की रिपोर्ट आती है। अब आज मंगवार सुबह जारी हुए ताजा आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 10 हजार 584 नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं और इसी अवधि के दौरान 78 नए कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई है।

भारत में कोरोना के कुल केस :

भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के नए मामलों के बाद अब देश में कुल पॉजिटिव, मौत, सक्रिय और रिकवरी मामले-

  • देश में कुल पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 1,10,16,434 हो गई है।

  • वहीं, अब तक देश में कोरोना वायरस की चपेट में आकर दम तोड़ने वालों की संख्या बढ़कर अब 1 लाख 56 हजार 463 हो गई है।

  • देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या अब 1 लाख 47 हजार 306 है।

  • भारत में ठीक (रिकवर्ड) होकर डिस्चार्ज हुए कुल मामलों की संख्या 1,07,12,665 है।

सैंपल टेस्‍ट के आंकड़े :

भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) के अनुसार, "भारत में कल तक कोरोना वायरस के लिए कुल 21,22,30,431 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से 6,78,685 सैंपल कल टेस्ट किए गए है।"

अब तक कितने लोगों को लगी वैक्सीन :

हालांकि, देश में महामारी कोरोना को मात देने केे लिए भारत में कोरोना वैक्सीन का टीकाकरण अभियान शुरू हो चुका है, अब तक देश में कुल 1,17,45,552 लोगों को कोरोना वायरस की वैक्सीन लगाई जा चुकी है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co