भारत मेें कोरोना संक्रमण के 24 घंटे में 94,409 मामले- आंकड़ा 47 लाख के पार

भारत मेें कोरोना संक्रमण के पिछले 24 घंटे में 94,409 नए मामले दर्ज हुए और एक दिन में 1,114 मरीजों की मौत हुई है। अब देश में संक्रमितों की कुल संख्या 47 लाख का आंकड़ा पार कर गई है।
भारत मेें कोरोना संक्रमण के 24 घंटे में 94,409 मामले- आंकड़ा 47 लाख के पार
भारत मेें कोरोना संक्रमण के 24 घंटे में 94,409 मामले- आंकड़ा 47 लाख के पारPriyanka Sahu -RE

भारत। देश में घातक कोरोना वायरस का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है और कोविड-19 का ग्राफ तीव्र गति से बढ़ रहा है, रोजाना कोरोना महामारी संक्रमण के नए केस सामने आ रहे हैं। इस खतरनाक वायरस के कारण भारत में हालात काबू में नहीं, बल्कि बेकाबू होने से स्थिति गंभीर होती जा रही है। अब आज फिर एक दिन में कोरोना केे 90 हजार से ज्‍यादा संक्रमितों की पुष्टि हुई है।

पिछले 24 घंटों में कोरोना के 94,372 नए मामले :

केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य एवं परिवार कल्‍याण मंत्रालय द्वारा रविवार सुबह जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में (शनिवार सुबह 8 बजे से रविवार सुबह 8 बजे तक) कोरोना वायरस के 94,372 नए मामले सामने आए हैं, जबकि देश में 1,114 कोरोना संक्रमिताें मौत हुई है एवं 76,467 लोग संक्रमण से ठीक भी हुए है। देश में अब कोरोना संक्रमितों की संख्या 47 लाख के पार होकर 47,54,356 हो गई है। तो वहीं, कोविड-19 के 37 लाख से अधिक 37,02,595 मरीज इस वायरस को मात देकर स्‍वास्‍थ हो चुके हैं और अब तक देश में 78,586 लोगों की इस वायरस की वजह से जान जा चुकी है।

  • रिकवरी रेट की बात करें तो ये मामूली बढ़ोतरी के बाद 77.87 प्रतिशत हो गई है।

  • पॉजिटिविटी रेट 8.80 प्रतिशत है।

  • डेथ रेट 1.65 प्रतिशत है।

  • एक्टिव मरीज़ 20.46 प्रतिशत है।

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) की ओर से जारी आंकड़े के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में 11,63,542 10,71,702 कोरोना सैंपल टेस्ट किए गए, जबकि अब तक कुल 5,62,60,928 नमूनों का परीक्षण किया जा चुका है।

बता दें, बीते दिन यानी 12 सितंबर को पिछले 24 घंटे (शुक्रवार सुबह 8 बजे से लेकर शनिवार सुबह 8 बजे तक) में कोरोना वायरस संक्रमण के 97,570 नए केस सामने आए थे और कोविड-19 से 1200 से अधिक 1201 लोगों की मौत हुई थीं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com