भारत में कोरोना काल से बुरा हाल- आज फिर टूटा नए केसों का रिकॉर्ड

भारत में कोरोना के नए मामलों के मद्देनजर स्थिति बद से भी बदतर होती जा रही है, आज फिर पिछले 24 घंटों में नए मामलों ने नया रिकॉर्ड बनाया है और अब देश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 4 लाख के पार निकला..
भारत में कोरोना काल से बुरा हाल- आज फिर टूटा नए केसों का रिकॉर्ड
भारत में कोरोना काल से बुरा हाल- आज फिर टूटा नए केसों का रिकॉर्डSyed Dabeer-RE

भारत। दुनियाभर के तमाम देश प्राणघात कोराना वायरस की महामारी से जूझ रहे हैं और अब भारत में इस वायरस से बुरा हाल देश में कोरोना की स्थिति बद से भी बदतर होती नजर आ रही है, क्‍योंकि आज फिर पिछले 24 घंटों में सामने आए मामलों ने नया रिकॉर्ड बनाया है।

24 घंटें में कोरोना के नए मामले :

स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी ताजा आकंड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में भारत में 15,413 नए मामले सामने आए हैं, जो अब तक किसी एक दिन में इतने अधिक कोरोना के मामले हैं। कोविड-19 के बढ़ते मामलों के चलते अब भारत में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा चार लाख के पार निकल चुका है।

भारत में घातक कोरोना वायरस मरीज़ों की कुल संख्या 4,10,461 हो गई है, इनमें से 1,69,451 सक्रिय मामले हैं, जबकि 2,27,756 लोग इस वायरस के खतरे से बच निकले यानी ठीक हो चुके हैं। वहीं, देश में अब तक 13,254 लोगों की इस वायरस से मौत हो चुकी है।

इन राज्‍यों को कोरोना से बुरा हाल :

  • कोरोना वायरस की महामारी से सबसे ज्‍यादा प्रभावित राज्‍य महाराष्ट्र में अब तक कोरोना के कुल 1,28,205 मामले सामने आ चुके हैं और 5,984 लोगों की मौत हो चुकी है।

  • वहीं तमिलनाडु की बात करें तो यहां कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 56,845 पहुंच चुका है एवं 704 लोगों की मौत हुई है।

  • इसके अलावा राष्‍ट्रीय राजधानी दिल्ली में भी कोरोना वायरस संक्रमित के मामले 56,746 हो चुके हैं और 2,112 लोगों की मौत हो चुकी है।

  • वहीं, गुजरात में कोरोना के कुल 26,680 मामले एवं 1638 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है।

कोरोना टेस्टिंग की बढ़ी रफ्तार :

बता दें कि, कोरोना वायरस के तेजी से फैलते कहर के चलते टेस्टिंग की रफ्तार को भी बढ़ाया गया है। आईसीएमआर के आंकड़ों के मुताबिक, बीते दिन यानी 20 जून को 1,90,730 नमूनों की जांच हुई है, जो एक दिन में की गई जांचों का सबसे बड़ा आंकड़ा है और 20 जून तक देश में अब तक कुल 68,07,226 सैंपलों की जांच की गई है।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com