भारत: एक दिन में सबसे अधिक कोरोना मरीजों की मौत- नए केस की संख्‍या 75,809

देश में कोरोना वायरस (COVID-19) की महामारी का प्रकोप बरकरार है, हर दिन नए केस दर्ज हो रहे हैैं, अब पिछले 24 घंटों में कोरोना से संक्रमित के 75,809 नए कोरोना के केस सामने आए हैं।
भारत: एक दिन में सबसे अधिक कोरोना मरीजों की मौत- नए केस की संख्‍या 75,809
भारत: एक दिन में सबसे अधिक कोरोना मरीजों की मौत- नए केस की संख्‍या 75,809Social Media

भारत। देश में कोरोना वायरस (COVID-19) की महामारी का प्रकोप बरकरार है, रोजना ही कोरोना के नए केस की पुष्टि हो रही है। हालांकि, कभी कोरोना के नए केस बड़ी तादाद में आ रहे है, तो कभी कोरोना के मामले कम भी आ रहे है। अब पिछले दो दिनों से 90 हजार से ज्यादा मामले सामने आए हैं, लेकिन आज एक दिन में देश में 75,809 नए कोरोना के केस दर्ज किए गए हैं।

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के 8 सितंबर सुबह 8:00 बजे तक के आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में देश में कोरोना के 75,809 नए COVID-19 केस दर्ज किए गए हैं एवं एक दिन में सबसे अधिक 1,133 कोरोना संक्रमित की मौत हुई है। इसके साथ ही देश में अब तक कोरोना के कुल मामले की संख्‍या बढ़कर 42,80,422 हो चुकी है और देश में कुल मौतों का आंकड़ा 72,775 पर पहुंच गया है।

कोरोना रिकवरी रेट :

अगर रिकवरी रेट की बात करें, तो देश का कोरोना रिकवरी रेट 77.65% है और ठीक होने वालों की संख्या 33 लाख के पार हो गई है।

  • पिछले 24 घंटे में 73,521 मरीज ठीक हुए हैं।

  • कुल मामलों में से अब तक 33,23,951 मरीज ठीक/डिस्चार्ज हुए हैं।

  • एक्टिव मरीज़ों का फीसद 20.64% पर है।

  • देश में कुल 8,83,697 एक्टिव मामले हैं।

  • डेथ रेट 1.70% है।

  • पॉजिटिविटी रेट गिरकर 6.90% हो गया है।

सैंपलों की टेस्टिंग :

कोरोना टेस्ट की संख्या की बात करें, तो भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 10,98,621 सैंपलों की टेस्टिंग हुई है, जबकि 7 सितंबर तक कुल टेस्ट की संख्या 5,06,50,128 हो चुकी है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com