इंदौर कोरोना बुलेटिन : इंदौर में हुआ कोरोना विस्फोट, 208 पॉजिटिव

इंदौर, मध्य प्रदेश : पूरे कोरोना काल में ऐसा दूसरी बार हुआ है जब पॉजिटिव की संख्या 200 के पार पहुंची है। इसके पूर्व 16 अप्रैल को 256 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी।
इंदौर कोरोना अपडेट
इंदौर कोरोना अपडेटSyed Dabeer-RE

इंदौर, मध्य प्रदेश। इंदौर में रविवार देर रात को कोरोना विस्फ़ोट हुआ। जारी मेडिकल रिपोर्ट में 208 नए पॉजिटिव सामने आए हैं। इंदौर के लिए यह स्थिति चिंताजनक हैं क्योंकि आने वाला समय त्योहारों का समय है। अब ऐसे समय में क्या कदम उठाएगा प्रशासन ?

2495 सेंपल की जांच हुई जिसमें 208 कोरोना संक्रमित मिले। इस तरह कुल पॉजिटिव 8724 हो गए। आज रिकार्ड 3612 सेम्पल लिए गए जिनकी अब जांच होगी।आज 62 मरीज डिस्चार्ज होकर घर गए। इन्हें मिलाकर 5961 अभी तक ठीक हो चुके हैं। अभी तक कुल एक लाख 57 हजार 073 की जांच की जा चुकी है।

इंदौर में हुआ कोरोना विस्फोट
इंदौर में हुआ कोरोना विस्फोटFile Copy

दूसरी बार आंकड़ा 200 के पार :

पूरे कोरोना काल में ऐसा दूसरी बार हुआ है जब पॉजिटिव की संख्या 200 के पार पहुंची है। इसके पूर्व 16 अप्रैल को 256 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। वहीं लगातार दूसरे दिन रविवार को तीन हजार के पार सेंपल‌ लिए गए। ईद-राखी के दौरान बाजार में उमड़ी भीड़ के परिणाम अब सामने आने लगे हैं। राहत की बात यह रही की कोरोना संक्रमण से रविवार को कोई मौत दर्ज नहीं हुई। अब तक ‌333 मौतें हो चुकी हैं। ‌विशेषज्ञों के मुताबिक कोरोना पूर्व के मुक़ाबले कमजोर हुआ है। ज्यादातर‌ मरीजों में मामूली लक्षण नजर‌ आ रहे हैं। यही कारण है कि बिना लक्षण या मामूली लक्षण वालों को होम क्वारेंटाइन किया जा रहा है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com