इंदौर कोरोना बुलेटिन : इंदौर में 258 कोविड पॉजिटिव, 5 मौतें

इंदौर, मध्य प्रदेश : सोमवार रात जारी करना बुलेटिन में इंदौर में 258 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। कुल 3018 टेस्ट हुए हैं। पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ाकर 12456 हो गई है।
इंदौर कोरोना बुलेटिन
इंदौर कोरोना बुलेटिनRaj Express

हाइलाइट्स :

  • चातुर्मास स्थल रेवती रेंज में कोरोना अटैक, 49 हुए पाजिटिव।

  • आचार्य श्री और पूरा संघ स्वस्थ है।

  • कई राजनीतिक, प्रतिष्ठित परिवार के साथ 8 डॉक्टर्स पर भी आए चपेट में।

  • जिला जेल में भी कहर बनकर टूटा कोरोना संक्रमण।

इंदौर, मध्य प्रदेश। सोमवार रात जारी करना बुलेटिन में इंदौर में 258 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। कुल 3018 टेस्ट हुए हैं। पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ाकर 12456 हो गई है। 5 मरीजों को मौत के बाद आंकड़ा बढ़कर 398 हो गया है। कुल 333 मरीज डिस्चार्ज हुए। अब तक 9268 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।

कोरोना संक्रमण की जिस स्टेज की बात कही जा रही थी, वो इंदौर में आ गई है और अब यह संक्रमण पूरी आक्रमता से लोगों पर अटैक कर रहा है। सोमवार को निजी लैब की रिपोर्ट में जैन सन्त आचार्यश्री विद्या सागर के चातुर्मास स्थल रेवती रेंज, साँवेर रोड़ परें ठहरे 49 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। वहीं विभिन्न अस्पतालों के 8 से अधिक डॉक्टर्स और उनका परिवार इसकी चपेट में आ गया।

इसके साथ ही विधानसभा क्षेत्र 2 के एक प्रतिष्ठित राजनीतिक परिवार के सदस्य सहित भाजपा के कई अन्य नेता और उनके परिवार की भी पॉजिटिव होने की सूचना सामने आई है। जेल रोड स्थित एक प्रतिष्ठित कारोबारी के परिवार में भी कोरोना ने हमला बोला है। वहीं दो दिन में जिला जेल में अधिकारी, कैदी, कर्मचारी सहित 40 लोग कोरोना की चपेट में आ गए हैं।

रेवती रेंज में मचा हड़कंप :

जैन सन्त आचार्यश्री विद्या सागर के चातुर्मास स्थल रेवती रेंज में उस वक्त हड़कंप की स्थिति मच गई, जब जानकारी मिली कि यहां दिल्ली से आए एक परिवार की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसके बाद जब यह रुके अन्य जैन परिवार के सदस्य, जो उक्त दिल्ली से आए व्यक्ति के संपर्क में आए लोगों की सोमवार को जांच की गई, तो 49 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आ गई। इससे यहां हड़कंप की स्थिति मच गई। जो परिवार यहां ठहरे हुए थे, उनमें से कई परिवार अपने घरों को लौट गए। वहीं इस संबंध में दयोदय ट्रस्ट के कमल अग्रवाल का कहना है कि ऐसी कोई बात नहीं है, लोग कोरोना की जांच नहीं कराना चाहते हैं, इसलिए डरकर वो घरों को लौट गए हैं। आचार्यश्री और पूरा संघ परिवार स्वस्थ है। वहीं सीएमएचओ डॉ. प्रवीण जडिय़ा से इस संबंध में जानकारी ली गई, तो उन्होंने इस बात की पुष्टि की है कि रेवती रेंज में 49 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है। मंगलवार को इनकी कान्टेक्ट हिस्ट्री निकालकर अन्य लोगों की जांच की जाएगी।

गीता भवन ट्रस्ट की मदद से हुई जांच :

स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक रेवती रेंज में रुके जैन परिवार के सदस्यों की जांच सेंट्रल लैब में जांच गीताभवन ट्रस्ट के माध्यम से की गई थी। उल्लेखनीय है कि रेवती रेंज चातुमार्स स्थल में आचार्य श्री विद्यासागर और कई अन्य संत ठहरे हुए हैं। इनके साथ ही इंदौर और अन्य स्थानों के जैन परिवार भी यहां रुके हुए थे। पॉजिटिव होने वालों में बड़ी संख्या इंदौर के परिवारों की बताई जा रही है। फिलहाल जो लोग पाजिटिव मिले हैं, उन्हें क्वारेंटाइन किया गया है और जिन्हें अस्पताल की जरूरत थी, उन्हें अस्पताल में भर्ती किया जा रहा है।

डॉक्टर्स फिर बने कोरोना का निशाना :

मिली जानकारी के मुताबिक सोमवार को आई रिपोर्ट में 8 डॉक्टर्स और उनके परिजन के साथ ही अस्पताल के स्टाफ की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसमें एमजीएम मेडिकल कॉलेज के एक पीडियाट्रिक सर्जरी विभाग के प्रोफेसर भी शामिल हैं। वहीं मैदांता अस्पताल के डॉक्टर्स, स्टाफ सहित अन्य डॉक्टर्स की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। रविवार को भी 6 सेम्स के डॉक्टर्स पॉजिटिव आए थे। वहीं जिला जेल में कोरोना का कहर 2 दिन में 40 से ज्यादा बंदी कर्मचारी अधिकारी कोरोना से संक्रमित हुए जेल सुपरिटेंडेंट अपनी पत्नी सहित अरविंदो में भर्ती।

18 नए क्षेत्रों में फैला कोरना संक्रमण :

सोमवार सुबह जारी की गई क्षेत्रवार सूची के मुताबिक 18 नए क्षेत्रों में कोरोना संक्रमण फैला है। जो नए क्षेत्र हैं इसमें 5 बंगलो पुरनिता कालोनी के सामने 4, क्यूरवेल हॉस्पिटल, भागीरथ कालोनी धार नाका, सीतबाग कालोनी, ग्राम गोरदाखेड़ी, गुरुकुल कालोनी राऊ, स्कीम न. 32, हाई लिंक, जयराम नगर, ग्राम माचल, केदार नगर, समभाग नगर, वार्ड 6 देपालपुर, होटल प्रिंस पैलेस, पटवारी चौक, पोरवाल मोहल्ला, बपट चौराहा में 1-1 पाजिटिव मरीज मिले हैं।

इसी प्रकार पुराने क्षेत्रों में अंबीकापुरी और अबिंकापुरी नेक्स में कोरोना का जोरदार अटैक हुआ है यहां से 15 पॉजिटिव सामने आए हैं। इसी प्रकार स्किम नं. 54 में लगातार पॉजिटिव मरीज मिल रहे हैं यहां 10 पॉजिटिव मिले हैं। सुदामा नगर में भी एक बार तेजी से संक्रमित बढ़े हैं यहां से भी 10 पॉजिटिव मरीज मिले हैं। अन्य क्षेत्रों में गोरी नगर सुकलिया 7, गुमश्ता नगर 5, बिचौली मर्दना 6, माली मोहल्ला, इंद्रपुरी कालोनी किशनगंज महू, सुतार गली, परदेसीपुरा, चंदन नगर से 4-4 मरीज मिले हैं। सुकदेव नगर, बाणगंगा, लक्ष्मीनगर एयरपोर्ट रोड, विजयनगर क्षेत्र में 3-3 पाजिटिव मरीज मिले हैं। अन्य क्षेत्रों में इक्क-दुक्का मरीज मिले हैं। इस प्रकार कुल 165 क्षेत्र में 278 मरीज मिले हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co