इंदौर कोरोना बुलेटिन : इंदौर में 276 पॉजिटिव, 3 मौत भी

इंदौर, मध्य प्रदेश : शनिवार रात को जारी कोरोना हेल्पलाइन के मुताबिक 276 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। कुल 2926 टेस्ट हुए।
इंदौर कोरोना बुलेटिन
इंदौर कोरोना बुलेटिनRaj Express

इंदौर, मध्य प्रदेश। शनिवार रात को जारी कोरोना हेल्पलाइन के मुताबिक 276 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। कुल 2926 टेस्ट हुए। अब तक 14591 पॉजिटिव आ चुकी है 3 मरीजों की मौत भी हुई है कुल 418 मरीज की मौत हो चुकी है वहीं 243 मरीज डिस्चार्ज हुए। अब तक 10 हजार139 मरीज स्वस्थ हो डिस्चार्ज हो चुके हैं।

शनिवार को उद्योगपति एवं समाजसेवी प्रदीप कासलीवाल का कोरोना संक्रमण से निधन हो गया। श्री कासलीवाल पिछले कई दिनों से विशेष हॉस्पिटल में हॉस्पिटल में इलाजरत थे। प्रदीप कासलीवाल दिगंबर जैन समाज के प्रतिष्ठित लोगों में शुमार माने जाते हैं एवं जैन समाज के विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी रह चुके हैं। उनके निधन के बाद उद्योग जगत एवं जैन समाज में शोक की लहर छा गई।

19 नए क्षेत्रों में पहुंचा कोरोना संक्रमण :

शनिवार सुबह सीएमएचओ कार्यालय द्वारा जारी क्षेत्रवार सूची के मुताबिक कोरोना संक्रमण 1996 में पहुंच गया है। कुल 303 पॉजिटिव मरीज मिले हैं सबसे अधिक विजयनगर में 13 सुकलिया में 8 पॉजिटिव मिले हैं। 19 नए छात्रों में ग्राम बवालिया खुर्द, संदीपनी कॉलोनी, चोइथराम हॉस्पिटल के पास, शाइनी स्काय, उत्तम विहार कॉलोनी, अनुदेशक नगर, ग्राम नवेला, भावनीपुर कॉलोनी, चॉइस पैलेस कॉलोनी, निधि विहार कॉलोनी, नईदुनिया कंपाउंड छजलानी मार्ग, मोरया गार्डन कनाडिया, वार्ड 11 में महेश्वर रोड, सेहज हॉस्पिटल, सहारा सिटी होम्स, रविंद्र नगर, संकेश्वर सिटी, अवधपुरी कॉलोनी, गुलाब नगर शामिल हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co