इंदौर कोरोना बुलेटिन : इंदौर में 279 पाजिटिव, 3 मौतें भी

इंदौर, मध्य प्रदेश : रविवार रात को जारी कोरोना हेल्थ बुलेटिन में एक बार फिर पॉजटिव का आंकड़ा 300 के आसपास निकला। भागीरथपुरा में कोरोना विस्फोट, 17 नए क्षेत्रों में पहुंचा संक्रमण।
इंदौर कोरोना बुलेटिन
इंदौर कोरोना बुलेटिनRaj Express

इंदौर, मध्य प्रदेश। रविवार रात को जारी कोरोना हेल्थ बुलेटिन में एक बार फिर पॉजिटिव का आंकड़ा 300 के आसपास निकला। कुल 1954 टेस्ट में 279 पाजिटिव रिपोर्ट आई है। कुल पॉजिटिव की संख्या बढ़कर 14870 हो गई है। वहीं 3 मौत के साथ मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 421 हो गया है। रविवार को मरीज 92 डिस्चार्ज हुए, अब तक 10231 डिस्चार्ज हो चुके हैं। अब तक कुल 23024 रेपिड एंटीजन टेस्ट हो चुके हैं।

रविवार को जारी कोरोना पॉजिटिव मरीजों की क्षेत्रवार सूची के मुताबिक 17 नए क्षेत्रों में कोरोना संक्रमण पहुंचा है। यह क्षेत्र हैं वारजीरपुरा, सनावद रोड, संगम रेसीडेंसी, गवाला कालोनी, नेपा नगर, गणेश चौक, फिनिक्स टाउनशीप, भंडारी हॉस्पिटल के पीछे, चौरसिया नगर, मां विद्यावंशी टाउनशीप भाटखेड़ी, जमनी होम अपार्टमेंट, निर्वाना होटल, बीसीएम प्लानेट, कल्पना लोक कालोनी, ग्राम फरखोदा देपालपुर, कस्तुरी श्याम ट्रेडर्स सांवेर रोड शामिल हैं।

वहीं पुराने क्षेत्रों की बात की जाए, तो एक बार फिर भागीरथपुरा में कोरोना विस्फोट हुआ है और यहां एक दिन में 11 पॉजिटिव केस सामने आए हैं। अन्य क्षेत्रों में विजय नगर लगातार हॉट स्पाट बना हुआ है यहां 9 पॉजिटिव केस सामने आए हैं। इसी प्रकार बड़ा सराफा में 7, चंदन नगर, शांति निकेतन कालोनी, चंदन नगर में 5-5 केस, असरावद खुर्द, एबी रोड, खजराना, स्लिवर स्प्रिंग, सुकलिया, सुदामा नगर में 4-4 केस पाजिटिव निकले हैं। इसी प्रकार नंदा नगर, इंडेक्स मेडिकल कॉलेज, संगम नगर, खातीपुरा, सुर्यदेव नगर, रेलवे स्टेशन पालिया, मित्रा बंधु नगर में 3-3 पाजिटिव केस आए हैं। कुल 176 क्षेत्रों में 306 पॉजिटिव केस मिले हैं। शनिवार रात में पॉजिटिव केस की संख्या 276 जो सुबह तक बढ़कर 306 हो गई।

भाजपा नेता भी हो गए पॉजिटिव :

मिली जानकारी के मुताबिक रविवार को आई रिपोर्ट में भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व महापौर, क्राइसिस मैनेजमेंट के सदस्य कृष्णमुरारी मोघे और गोलू शुक्ला की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आने के बाद वो क्वारेंटाइन हो गए हैं। वहीं महू के एक प्रतिष्ठित मिठाई व्यापारी के परिवार और कर्मचारियों सहित 11 की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आने की बात सामने आई है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com