इंदौर कोरोना बुलेटिन : 4376 टेस्ट में निकले 234 पॉजिटिव, 2 मौत भी
इंदौर, मध्य प्रदेश। बुधवार रात को जारी कोरोना हेल्थ बुलेटिन के अनुसार 4376 लोगों के कोविड की जांच हुई। इनमें से 234 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। अब तक 54918 लोग कोविड की चपेट में आ चुके हैं। रिपोर्ट में 2 लोगों की मौत की पुष्टि की गई है। कुल मृतकों की संख्या 873 हो गई है। बुधवार को 210 लोग संक्रमण मुक्त हुए। अब तक 51068 लोग कोरोना संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं, वहीं 2977 वर्तमान में इलाजरत हैं।
ब्रिटेन से लौटे दो युवकों की कोरोना रिपोर्ट पाजिटिव आने के बाद उनके सेंपल नई स्ट्रेन की जांच के लिए सोमवार को फ्लाइट से दिल्ली भेजे गए थे। एमजीएम मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. संजय दीक्षित ने बताया कि दोनों रिपोर्ट शुक्रवार तक आने की संभावना है। टेस्ट में कम से कम 72 घंटे लगते हैं। वहीं इन दोनों परिजनों का भी कोविड टेस्ट किया गया था, जो निगेटिव निकला है।
विजय नगर फिर सबसे आगे :
बुधवार सुबह जारी क्षेत्रवार सूची के मुताबिक एक बार फिर विजयनगर और गीता नगर में सबसे अधिक 7-7 कोरोना संक्रमित मिले हैं। इसी प्रकार सुदामा नगर, ओल्ड पलासिया में 6-6, महावीर नगर, साकेत नगर, वैंकुठधाम में 5-5, बख्तावरराम नगर, महालक्ष्मी नगर, निरंजनपुर, स्कीम नं. 114 लसुडिय़ा, गोपुर कालोनी में 4-4 पॉजिटिव मिले हैं। नंदा नगर, कंचनबाग, कलानी नगर, शालीमार टाउनशीप, वीआईपी परस्पर नगर, काउंटीवाक झलारिया, बिचौली मर्दना, तिलक नगर एक्स. आपोला हॉस्पिटल में 3-3 कोविड पॉजिटिव मिले हैं। वहीं अन्य स्थानों पर इक्क-दुक्का संक्रमित सहित कुल 123 क्षेत्रों में 255 पॉजिटिव मिले हैं।
ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।