इंदौर कोरोना बुलेटिन
इंदौर कोरोना बुलेटिनSyed Dabeer Hussain - RE

Indore : 96 सेंपल में से 45 की रिपोर्ट आई कोविड पाजिटिव, अचानक बढ़े कोरोना लक्षणों वाले मरीज

इंदौर, मध्यप्रदेश : शहर में लगातार कोरोना संक्रमित सामने आ रहे हैं। सोमवार रात को जारी कोरोना बुलेटिन के मुताबिक 96 सेंपल की जांच में 45 की रिपोर्ट पाजिटिव आई है।

इंदौर, मध्यप्रदेश। शहर में लगातार कोरोना संक्रमित सामने आ रहे हैं। सोमवार रात को जारी कोरोना बुलेटिन के मुताबिक 96 सेंपल की जांच में 45 की रिपोर्ट पाजिटिव आई है। यह संख्या इस वर्ष अब तक की सबसे अधिक संक्रमितों की संख्या है।

बुलेटिन के मुताबिक 48 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है, वहीं एक सेंपल की रिपोर्ट रिपीट पॉजिटिव आई है। वहीं 33 लोग कोरोना संक्रमित से मुक्त हुए। वर्तमान में 182 एक्टिव केस शहर में हैं। सोमवार को 560 सेंपल कलेक्ट किए गए हैं।

करीब 50 प्रतिशत सेंपल निकले पॉजिटिव :

सोमवार को 45 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आना चिंताजनक नहीं है, बढ़ी चिंता यह है कि कुल लिए गए सेंपल में से करीब 50 प्रतिशत सेंपल पॉजिटिव निकले हैं। विशेष बात यह भी है कि इतनी बड़ी संख्या में इस वर्ष पहली बार पॉजिटिव निकले हैं। इसको लेकर स्वास्थ्य विभाग का अमला अलर्ट हो गया है और माना जा रहा है कि जल्दी ही कोरोना प्रोटोकाल की गाइड लाइन पालन करने के आदेश जारी होकर इसको लेकर सख्ती भी की जाएगी। सोमवार को 560 लोगों के सेंपल लिए गए हैं। यदि मंगलवार को इनमें से भी ज्यादा लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आती है, तो चिंता बढ़ सकती है। वैसे भी लगातार डेढ़ दर्जन की करीब संक्रमित प्रतिदिन निकल रहे हैं।

गले में दर्द और बुखार के मरीज बढ़े :

एक ओर जहां शहर में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ रही हैं, वहीं अचानक कोरोना संक्रमण के लक्षण वाले मरीज भी बढ़े हैं। निजी अस्पताल, क्लीनिक्स के साथ ही सरकारी अस्पतालों की ओपीडी में प्रतिदिन गले में दर्द, बुखार, खांसी-सर्दी के मरीज बढ़े हैं। गले में तेज दर्द के साथ ठंड लगकर बुखार आ रहा है। साथ ही हाथ-पैरों में दर्द हो रहा है। विशेषज्ञों ने पहले ही चेतावनी दी थी कि मौसम बदले ही कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ सकती है। आने वाले दिनों में मौसम में ठंडक घुलेगी, तो संक्रमितों की संख्या में और इजाफा हो सकता है। तेजी से बढ़ते मरीजों को देखते हुए विशेषज्ञों ने लोगों को चेतावनी दी है कि एक बार फिर मास्क, सेनेटाइजर का इस्तेमाल करते हुए सोशल डिस्टेसिंग का पालन करें और अनावश्यक भीड़ वाले स्थानों से जाने से बचें।

अभी चौथी लहर नहीं, मौसम के कारण बढ़े मरीज :

एमजीएम मेडिकल कॉलेज के चेस्ट एंड टीबी रोग विभाग प्रमुख डॉ. सलिल भार्गव ने चर्चा में बताया कि जो कोरोना संक्रमितों के आंकड़े आए हैं, यह चिंताजनक हैं। आने वाले दिनों में और बढ़ सकते हैं। इससे लोग डरे नहीं और न ही पैनिक हों। कोविड का कोई नया वैरिएंट नहीं है, पुराना ही है, थोड़ा बहुत वेरिएशन हो सकता है। वर्तमान में हमारे अस्पताल यानि एमआर टीबी अस्पताल में एक भी मरीज कोविड का भर्ती नहीं है। न ही अरविंदो या अन्य अस्पताल में ऐसे हालत हैं। इक्का-दुक्का मरीज जरूर भर्ती हो सकते हैं। ज्यादातर लोग घरों में रहते हुए स्वस्थ हो रहे हैं। मौसम के कारण तापमान में आए बदलाव के कारण संक्रमित बढ़ रहे हैं। थोड़ा ठंडा खा लिया और गले में दर्द, जकड़न शुरू हो जाती है, इसी में से एक-दो कोरोना संक्रमित भी हो जाते हैं। जरूरत इस बात की है कि लक्षण मिलते ही, स्वयं के आइसोलेटेड कर लें और अपना इलाज शुरू कर दें, भीड़ वाले जगहों पर न जाएं और मास्क पहने। फिलहाल इस चौथी लहर नहीं कहा जा सकता। इसके लिए आने वाले कुछ और दिन देखना होगा हो सकता है कुछ मरीज बढ़े और वापस समान्य स्थिति हो जाए।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co